Edited By Isha, Updated: 05 Sep, 2025 08:06 AM

अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि को लेकर आगामी 6 सितंबर को लगाए जाने वाले रक्तदान कैंप को लेकर और लायंस क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों ने एक मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें कैंप
समालखा (वीरेंद्र) : अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि को लेकर आगामी 6 सितंबर को लगाए जाने वाले रक्तदान कैंप को लेकर और लायंस क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों ने एक मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें कैंप को सफल बनाने के लिए विभिन्न रूपरेखा बनाई।
गौरतलब है कि आगामी 6 सितंबर को जितेंद्रा अस्पताल में लायंस क्लब समालखा हाईवे के द्वारा रक्तदान कैंप लगाया जाएगा और इस रक्तदान कैंप को सफल बनाने के लिए क्लब के प्रधान राजबीर सिंह राठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस मीटिंग में क्लब के सचिव वीरेंद्र कुमार नीटू, कोषाध्यक्ष सत्यवीर गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन राधेश्याम जिंदल, उपप्रधान श्याम सुंदर बरेजा, नवीन कुमार, दीपक शर्मा, प्रदीप दुहन, बिजली सिंह व क्लब के अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने विचार विमर्श किया और इस रक्तदान शिविर में सभी पदाधिकारी और सदस्यों की ड्युटियान लगाई।
इस अवसर पर क्लब के प्रधान राजबीर सिंह राठी और रक्तदान कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन राधेश्याम जिंदल ने कहा कि इस रक्तदान शिविर को लगाने का मतलब है कि लाल जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना। उन्होंने कहा कि लाला जी ने किन परिस्थितियों में आतंकवाद को खत्म करने का काम किया यह आज की युवा पीढ़ी नहीं जानती, यह उस समय के लोग जानते हैं जो उस समय युवा थे।
उन्होंने कहा कि लाला जगत नारायण जी ने चरम सीमा पर हुए आतंकवाद को खत्म करने के लिए अपने समाचार पत्र के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया तो सरकारी तंत्र के द्वारा पंजाब केसरी समाचार पत्र की आवाज दबाने के लिए प्रेस की बिजली काटने का भी काम कर दिया गया तो लालाजी ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए अपनी आवाज को विराम नहीं दिया, बल्कि उन्होंने और मजबूती से काम किया, इसलिए ऐसी महान शख्सियत, ऐसी महान आत्मा को हम सभी रक्तदान कैंप लगाकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें और इस कैंप में युवा विशेष तौर से भाग लें।
क्लब के सचिव और समालखा से पंजाब केसरी समाचार पत्र के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार नीटू ने बताया कि इस कैंप में जो भी रक्तदाता रक्तदान करने के लिए आएंगे, उन रक्तदाताओं को पंजाब केसरी समाचार पत्र के द्वारा प्रस्तुति पत्र से सम्मानित करने का काम किया जाएगा। फोटो फाइल 4 पीएनपी 12 लायंस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य मीटिंग में भाग लेते हुए। (वीरेंद्र)