सिरसा में शाम 7.50 बजे होगा ब्लैकआउट, प्रशासन ने कहा- बरतें ये सावधानियां

Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 May, 2025 07:52 PM

sirsa mock drill news blackout in sirsa news

सिरसा जिला में नागरिकों की सुरक्षा और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को जांचने के लिए बुधवार रात 7:50 से 8:00 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। इस दौरान सभी नागरिक घरों में रहें और किसी भी प्रकार की रोशनी का प्रयोग न करें। रोशनी संबंधी सभी उपकरण बंद रखें।...

सिरसा (सतनाम सिंह): जिला में नागरिकों की सुरक्षा और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को जांचने के लिए बुधवार रात 7:50 से 8:00 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। इस दौरान सभी नागरिक घरों में रहें और किसी भी प्रकार की रोशनी का प्रयोग न करें। रोशनी संबंधी सभी उपकरण बंद रखें। यह ब्लैकआउट पूरे जिलेभर में एक साथ होगा। इससे पहले लघु सचिवालय में शाम चार बजे मॉक ड्रिल की गई जिसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। जाएगी। जिला में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिक सुरक्षा तंत्र एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया का परीक्षण और सुदृढीकरण है।

किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें: एडीसी 

सिरसा के एडीसी लक्षित सरीन ने बताया कि यह केवल एक अभ्यास है, इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि जिला प्रशासन व जिला प्रशासन से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट पर जो जानकारी दी जाए उसी का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाहे न फैलाए अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाहे फैलाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन निगरानी रखेगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अलर्ट संकेतों की जानकारी रखनी चाहिए, जैसे निरंतर सायरन अलर्ट का संकेत है जबकि छोटा सायरन स्थिति के सामान्य होने का संकेत देता है। आमजन से अपील की गई है कि वे अपने फोन और पावर बैंक को चार्ज कर लें। साथ ही बैटरी या सौर ऊर्जा से चलने वाली टॉर्च, रेडियो, वैध पहचान पत्र और पेयजल, सूखा भोजन, जरूरी दवाइयां जैसी आपातकालीन किट तैयार रखें।

ब्लैकआउट में बरतें ये सावधानियां

अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान अगर हवाई हमले के सायरन सुनाई दें, तो घबराएं नहीं और जारी निर्देशों का पालन करें। वहीं ब्लैकआउट के समय सभी लाइटें, इन्वर्टर और अन्य बिजली आपूर्ति बंद कर दें। घर के अंदर रहें, खिड़कियों से दूर रहें और अगर वाहन चला रहे हों तो वाहन साइड में रोक कर लाइट बंद कर दें। गैस और बिजली के उपकरण भी बंद रखें और बच्चों, बुजुर्गों तथा पालतू जानवरों पर निगरानी रखें। खिड़कियों के पास फोन या एलईडी डिवाइस का उपयोग न करें, खिड़कियों को मोटे पर्दे या कार्डबोर्ड से ढकें। सोशल मीडिया पर असत्यापित जानकारी सांझा करने से बचें और अफवाहों पर ध्यान न दें। ब्लैकआउट समाप्त होने के बाद बच्चों और बुजुर्गों से बात कर उन्हें आश्वस्त करें कि यह केवल एक अभ्यास था और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। एडीसी ने सभी से सहयोग और संयम बनाए रखने की अपील की है।

यह भी रखें ध्यान

लोगों को अपने घर में किसी सुरक्षित आंतरिक कमरे या बंकर जैसे स्थान की पहचान करनी चाहिए और परिवार के सभी सदस्यों को इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए। बच्चों और बुजुर्गों को पहले से सतर्क किया जाए। ब्लैकआउट के दौरान लाइट बंद कर सभी को 1-2 मिनट में सुरक्षित स्थान पर एकत्र होने का अभ्यास करना जरूरी होगा। यह मॉकड्रिल अभ्यास चिकित्सा प्रतिष्ठानों पर लागू नहीं होता है हालांकि उन्हें ड्रिल के दौरान सभी खिड़कियों को मोटे पर्दों से ढकना होगा और सतर्क रहना होगा। 

आपातकालीन नंबर का प्रयोग करें और लिफ्ट का उपयोग न करें। 

उन्होंने कहा कि आम नागरिक किसी भी आपातकालीन स्थित में 112 पर कॉल कर सकते हैं। शाम सात बजे से आठ बजे तक लिफ्ट का उपयोग न करें, ताकि ब्लैकआउट के दौरान कोई असुविधा न हो।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!