Edited By Manisha rana, Updated: 04 May, 2025 11:36 AM

अंबाला वासियों के लिए राहत की खबर आई है। अब आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
अंबाला : अंबाला वासियों के लिए राहत की खबर आई है। अब आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। लंबे समय से जिले वासी आधार अपडेशन को लेकर परेशानियां झेल रहे हैं।
बता दें कि पहले लोगों को लाइनों में लगना पड़ता था, जिससे ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारी अपना काम पूरा नहीं कर पाते थे। अब डाक विभाग ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी छोटे-बड़े डाकघरों में आधार सेवा शुरू कर दी है। पहले आधार कार्ड बनाने की सेवा केवल शाम 4 या 5 बजे तक ही उपलब्ध होती थी। वहीं अब अंबाला जीपीओ (मुख्य डाकघर) में यह सुविधा सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक उपलब्ध है। इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो ऑफिस जाने के चक्कर में अपना काम नहीं करवा पाते। अब समयावधि बढ़ने से ये लोग अपना काम करवा सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)