बाप रे ! हरियाणा के 67 जेल अफसर इंटरनल एग्जाम में फेल, जेल नियम समेत 5 विषयों की थी परीक्षा

Edited By Isha, Updated: 01 Dec, 2024 02:25 PM

67 jail officers of haryana failed in internal exam

हरियाणा के पुलिस महकमें में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। विभाग में नौकरी करने वाले पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को ही नियमों की जानकारी नहीं है। यह खुलासा विभाग की ओर से लिए गए इंटरनल एग्जाम के बाद जारी परिणाम में हुआ।

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के पुलिस महकमें में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। विभाग में नौकरी करने वाले पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को ही नियमों की जानकारी नहीं है। यह खुलासा विभाग की ओर से लिए गए इंटरनल एग्जाम के बाद जारी परिणाम में हुआ।

67 जेल अफसर इंटरनल एग्जाम में फेल हो गए। हन्हें न तो हिंदी आती है और न ही वित्तिय नियमों की जानकारी है। आपको बता दें कि विभाग द्वारा 5 विषयों को लेकर हुए एक एग्जाम लिया गया था। इस एग्जाम में पंजाब जेल मैनुअल, जेल मैनुअल, क्रिमिनल लॉ, फाइनेंशियल रूल्स यानी वित्तीय नियम और हिंदी शामिल थी।

आपको बता दें कि कुल 5 विषयों पर ये परीक्षाएं आयोजित हुई थीं जिसमें पंजाब जेल मैन्युअल, जेल मैन्युअल, आपराधिक कानून, वित्तीय नियम और हिंदी विषय शामिल था. लेकिन इन 5 विषयों में हुई परीक्षा में कुल 67 अधिकारी पास होने में भी नाकाम रहे। फेल होने वाले अधिकारियों में सहायक सुपरिंटेंडेंट से लेकर डिप्टी सुपरिटेंडेंट तक शामिल हैं।  इनके अलावा जो बाकी अधिकारियों ने परीक्षा दी उनमें से 40 किसी तरह इन विषयों को पास कर पाए जबकि 40 अधिकारी ऐसे भी थे जिन्होंने पूरी मेहनत की थी और अच्छे नंबरों से पास हो गए।

आइए देखते हैं किस विषय में कितने अधिकारी फेल हो गए

  • पंजाब जेल मैन्युअल- 33 अधिकारियों ने परीक्षा दी जिसमें से 17 सहायक सुपरिंटेंडेंट और 2 डिप्टी सुपरिटेंडेंट पास नहीं हो पाए 
  • जेल मैन्युअल- 31 अधिकारियों ने परीक्षा दी जिसमें से फेल हुए 3 असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट  
  • आपराधिक कानून- 18 अधिकारियों ने परीक्षा दी जिसमें से 2 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और दो डिप्टी सुपरिटेंडेंट फेल हुए  
  • वित्तीय नियम- 24 अधिकारियों ने परीक्षा दी, जिसमें से फेल हुए 15 सहायक सुपरिंटेंडेंट 
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!