Edited By Isha, Updated: 06 Jan, 2026 09:23 AM

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए रविवार आधी रात से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। इस बार करीब दो लाख अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ है। छह जनवरी (मंगलवार)
भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए रविवार आधी रात से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। इस बार करीब दो लाख अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ है। छह जनवरी (मंगलवार) तक अभ्यर्थी अपने आवेदन की त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 17 और 18 जनवरी को होगी।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 की जुलाई 2025 में कराई गई। जुलाई 2025 में हुई इस परीक्षा में तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। ग्रेस मार्क्स देने के बाद मात्र 47 हजार ही परीक्षार्थी पास हुए थे। इस तुलना में इस बार एचटेट-2025 के लिए आवेदन की मोहलत खत्म हो चुकी है। अब दो दिन तक आवेदन की त्रुटियां ठीक कराई जा सकती हैं। परीक्षा में इस बार करीब दो लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा केंद्रों का गठन करने और पर्यवेक्षकों व केंद्र अधीक्षकों की नियुक्त की जा रही है। बोर्ड मुख्यालय पर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाया जाएगा, जिसमें एचटेट की परीक्षा के दौरान मुख्यालय में बैठकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लाइव निगरानी भी की जा सकेगी।