नव वर्ष की पूर्व संध्या पर चाक-चौबंद रहेगी पुलिस, 5400 जवान रहेंगे तैनात

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Dec, 2025 11:24 PM

5400 police personal will alert on new year eve duty

नव वर्ष 2026 के आगमन को लेकर पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशन में गुरुग्राम पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

गुड़गांव, (ब्यूरो): नव वर्ष 2026 के आगमन को लेकर पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशन में गुरुग्राम पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले विभिन्न आयोजनों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के तहत 5400 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने, असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर नियंत्रण रखने तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क एवं मुस्तैद रहेगी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

5400 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी होंगे तैनात:

नव वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुग्राम में 22 प्रमुख स्थानों पर विशेष कार्यक्रम/आयोजन आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन सभी आयोजन स्थलों पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम स्थलों एवं शहर के संवेदनशील इलाकों में करीब 5400 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के तहत वर्दीधारी पुलिस के साथ-साथ सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे, जो संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे।

 

नाकाबंदी एवं चेकिंग:

अपराधियों, संदिग्ध एवं अवांछनीय तत्वों की रोकथाम के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर नाकाबंदी की गई है। 10 इंटरस्टेट नाके लगाए गए हैं। जिनमें पूर्व जोन 32 नाके, पश्चिमी जोन 21 नाके, दक्षिणी जोन 08 नाके, मानेसर जोन 07 नाके सहित गुडग़ांव में कुल 68 विशेष नाके स्थापित किए गए हैं। इन सभी नाकों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी और सघन चेकिंग की जाएगी।

 

ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था:

नव वर्ष के दौरान ट्रैफिक को सुचारू, सुगम एवं व्यवस्थित बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की विशेष ड्यूटियां लगाई गई हैं, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। आमजन की सुविधा के लिए 10 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है, जिनमें प्रमुख रूप से लेजर वैली सेक्टर-29 पार्किंग, लेजर वैली सेक्टर-29 मार्केट पार्किंग, होटल वेस्टिन के सामने पार्किंग, साईबर हब पार्किंग, केओडी के सामने व पीछे की ओर 02 पार्किंग, उबर ऑफिस सैक्टर-29 के सामने पार्किंग, हुड्डा जिमखाना पार्किंग सेक्टर-29, मचान पार्किंग, हुड्डा ग्राउंड पार्किंग, सैक्टर-29 टैक्सी पार्किंग शामिल है।

 

ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती:

गुड‍़गांव पुलिस नववर्ष के आगाज पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों से सख्ती से निपटेगी। इसके लिए विशेष अल्कोहल चेकिंग नाके लगाए गए हैं।

 

पब, बार, क्लब, रेस्टोरेंट एवं होटल संचालकों को नोटिस:

गुरुग्राम पुलिस द्वारा सभी पब, बार, क्लब, रेस्टोरेंट एवं होटल संचालकों को बीएनएनएस की धारा 168 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं, जिनके अंतर्गत उन्हें निर्देशित किया गया है कि नशे की हालत में किसी भी व्यक्ति को वाहन चलाने की अनुमति न दी जाए तथा ऐसे व्यक्तियों को सुरक्षित घर पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित संचालकों की होगी। निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित संचालकों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

 

आपात सेवाएं:

सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत काउंटर असॉल्ट टीमें, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की विशेष टीमें भी तैनात रहेंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

 

पुलिस कमिश्नर का कहना:

पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर हुड़दंग, असामाजिक गतिविधियों एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। गुरुग्राम पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे नव वर्ष का उत्सव सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्ण एवं कानून के दायरे में रहकर मनाएं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!