पंचकूला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, वाहन चोरी करने वाले गिरोह के शातिर सदस्य हुए गिरफ्तार

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 03 Aug, 2022 11:15 PM

4 cars and 1 ktm bike recovered from member of vehicle theft gang in panchkula

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें  बताया कि पंचकूला से कुछ समय पहले 4 एस.यू.वी. गाड़िया की चोरी होने वारदात हुई थी, जिनमें 04 (03 स्कार्पियो तथा 01 इनोवा) चोरी हुई थी। जिन पर पुलिस नें ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए चोरी का मामला दर्ज करके मामलें...

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें  बताया कि पंचकूला से कुछ समय पहले 4 एस.यू.वी. गाड़िया की चोरी होने वारदात हुई थी, जिनमें 04 (03 स्कार्पियो तथा 01 इनोवा) चोरी हुई थी। जिन पर पुलिस नें ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए चोरी का मामला दर्ज करके मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त द्वारा टीम का गठन किया गया। जिस टीम का नेतृत्व ए.सी.पी. सुरेन्द्र् सिह यादव द्वारा करते हुए, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज सिंघराज सिह व उसकी टीम सदस्य एस.आई. रमेश कुमार, ए.एस.आई. प्रदीप कुमार, ए.एस.आई. रवि कुमार, ए.एस.आई. रमेश कुमार,  मुख्य सिपाही गोपाल सिह, मुख्य सिपाही जितेन्द्र कुमार, सी-1 रोहित, सी-2 प्रवेश द्वारा उपरोक्त गाडिया चोरी के 05 मामलों में कार्रवाई करते हुए, चोरी की गैंग का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनोज कुमार पुत्र नारायण वासी बक्करवाला दिल्ली, प्रकाश चंद पुत्र मंगल राम वासी गाँव गडरा जिला बरमेर राजस्थान, अमित कुमार पुत्र सतीश कुमार वासी रथपुर कालौनी पिन्जोर को दिनांक 28 अगस्त को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हे 08 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और जो आरोपियो से पुछताछ करनें पर अन्य सलिप्त आरोपी शिव नाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान पुत्र प्रताप सिंह वासी किनोनी मेरठ उतर प्रदेश को दिनांक 01 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। 

 

आरोपी मनोज के खिलाफ करीब 159 मामलें दर्ज

 

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आरोपी मनोज कुमार पुत्र नारायण वासी बक्करवाला दिल्ली के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी, अवैध वसूली, धोखाधडी, अवैध असला के तहत करीब 159 मामलें दूसरे जिलों व राज्यो (दिल्ली, गुडग्राम, इन्दौर, लुधियाना, झज्जर तथा करनाल) में दर्ज है, जिनमें सबसे ज्यादा मामलें चोरी के है, इसके साथ ही आरोपी प्रकाश चंद, अमित कुमार तथा शिव नाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान के खिलाफ करीब 17 मामलें चोरी के दर्ज हैं, जिनसे गुडगाँव में करीब 17 गाड़ियो को बरामद किया जा चुका हैं। ये जीरकपुर, ढकौली, मौहाली तथा पंचकूला में गाड़ियो की चोरी की वारदातों को अन्जाम दे चुके है, उन आरोपियो को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा, ताकि आरोपियो से अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा किया जा सके । 

 

गाड़ियो के इन्जन व चैसिस नम्बर बदलकर फर्जी आरसी बनाकर बेचते थे

 

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि गैंग में शिव नाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान पुत्र प्रताप सिंह वासी किनोनी मेरठ उतर प्रदेश ने जो चोरी की हुई गाड़ियो के इन्जन नम्बर, चैसिंस नम्बर बदलता था, फिर गाड़ियो की फर्जी आर.सी. तैयार करके अलग- 2 राज्यों में सस्ते दामों में बेच देते थे । जो पंचकूला से चोरी हुई इनोवा, स्कार्पियो गाड़ी का इन्जन चैसिस नम्बर बदलकर अलग राज्य हिमाचल प्रदेश की आर.सी. तैयार की हुई थी। गाड़ियो को कम्पनी से चैक करवानें पर पाया गया कि इनका इन्जन चैसिस नम्बर बदला हुआ है।

 

पंचकूला से चोरी हुई 04 गाड़ियो तथा 01 केटीएम बाईक बरामद

 

इसके अलावा बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने पंचकूला से 05 चोरी की वारदातों को अन्जाम दिया था, जिन मामलों में आरोपियों से चोरी हुई 04 गाड़िया तथा 01 के.टी.एम. बाईक बरामद कर ली गई। इसके अलावा आरोपियों को अदालत में पेश करके रिंमाड पर लेकर पुछताछ की जायेगी, ताकि आरोपियो से अन्य वारदातों का खुलासा किया जा सके तथा अन्य सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके ।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!