हरियाणा में 35 हजार महिलाओं को मिलेगा रोजगार, PM करेंगे शुरूआत... जानिए क्या है योजना

Edited By Isha, Updated: 03 Dec, 2024 08:42 AM

35 thousand women will get employment here in haryana

हरियाणा में भाजपा एक नई योजना की शुरुआत करने की तैयारी में है। इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं उठा सकेंगी। इस योजना का नाम 'बीमा सखी' है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत से...

पंचकूला: हरियाणा में भाजपा एक नई योजना की शुरुआत करने की तैयारी में है। इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं उठा सकेंगी। इस योजना का नाम 'बीमा सखी' है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत से करेंगे ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस 'बीमा सखी' योजना की शुरुआत करेंगे, उसका उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना है। गौरतलब है कि बीमा सखी योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के सहयोग से चलाया जाएगा। इसके तहत महिलाओं को बीमा संबंधी प्रशिक्षण देकर उन्हें बीमा सखी के रूप में नियुक्ति दी जाएगी। इस योजना को विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा जागरुकता बढ़ाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

 योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को पहले वर्ष हर महीने 7 हजार रुपये, दूसरे साल प्रति माह 6 हजार रुपये और तीसरे वर्ष प्रति माह 5 हजार रुपये वेतनमान मिलेगा। इसके अलावा 'बीमा सखी' जितनी संख्या में बीमा करेंगी, उनका कमीशन भी उन्हें अलग से दिया जाएगा. जबकि महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये अतिरिक्त धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी. शुरूआती चरण में लगभग 35 हजार महिलाओं को इस योजना का हिस्सा बनाने का प्रयास किया जाएगा।

ऐसे रहेगी आवेदन करने की प्रक्रिया 

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • बीमा सखी योजना पर क्लिक करें 
  • फॉर्म डाउनलोड करें और मांगी गई जानकारी भरें 
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें 
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें 

 
बीमा सखी बनने की पात्रता

  • आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए 
  • ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं योजना का लाभ उठा सकेंगी 
  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना अनिवार्य 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!