हरियाणा में फसल अवशेष जलाने के मामले में 23 नोडल ऑफिसर चार्जशीट, 7 सस्पेंड किए

Edited By Isha, Updated: 03 Dec, 2019 01:37 PM

23 nodal officer chargesheet 7 suspended 499 investigation case of burning

फसल अवशेष जलने के मामले में सरकार ने अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने 23 नोडल ऑफिसर को चार्जशीट किया है और 7 को सस्पेंड किया है। 499 अफसरों की जांच चल

डेस्कः फसल अवशेष जलने के मामले में सरकार ने अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने 23 नोडल ऑफिसर को चार्जशीट किया है और 7 को सस्पेंड किया है। 499 अफसरों की जांच चल रही है। जिन पर कार्रवाई हुई है, उनमें विलेज लेवल के नोडल ऑफिसर शामिल हैं। इनमें मुख्य रूप से पंचायत सचिव, पटवारी, कृषि विभाग के डीडीए के अलावा कुछ सरपंच भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने सभी जिलों के डीसी को आदेश दिए हैं कि जिन नोडल ऑफिसरों ने फसल अवशेष जलाने के मामले में कोताही बरती है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इनमें कईयों पर रूल-7 और कइयों पर रूल-8 के तहत कार्रवाई की गई है।

वहीं, सरकारी आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में साल 2018 के मुकाबले 2019 में फसल अवशेष जलने की घटनाएं 35.16% कम हुई हैं। 2018 में प्रदेश में 10,215 जगह फसल अवशेष जलाए गए थे, जबकि इस साल यह आंकड़ा 6623 तक पहुंचा है। पंजाब में अबकी बार 57783 जगह फसल अवशेषों में आग लगाई गई। बड़ी बात यह है कि प्रदेश के 5495 गांवों से फसल अवशेष जलाए जाने की कोई शिकायत नहीं आई।

29 नवंबर 2019 तक फसल अवशेष जलाने पर 2020 एफआईआर या शिकायत दर्ज हुई हैं। 1138 शिकायत या एफआईआर 6 से 29 नवंबर के बीच दर्ज की गई हैं। 719 चालान पेश किए गए हैं और 19.20 लाख रु. जुर्माना लगाया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!