Edited By Isha, Updated: 21 Nov, 2024 05:20 PM
रेवाड़ी में 10 दिन पहले एक ज्वैलर्स शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA-2) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है
रेवाड़ी(महेंद्र भारती ): रेवाड़ी में 10 दिन पहले एक ज्वैलर्स शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA-2) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के गांव हाजीपुर पातली निवासी वेदपाल व रोहतक के सूर्य नगर निवासी सचिन के रूप में हुई हैं। लूटे गए सोने और हथियार की बरामदगी को लेकर दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि लूट के इस मामले को ट्रेस करने के लिए एसपी की तरफ से पांच टीमें बनाई गई थी। ये सारी टीमें ही पिछले 10 दिनों से बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग जगह छापेमारी कर रही थी। सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने आज दो आरोपियों वेदपाल और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें वेदपाल का क्राइम रिकॉर्ड मिला है, जबकि सचिन पर पहले कोई केस दर्ज नहीं है। उसके पिता रोहतक में ऑटो चलाते हैं, जबकि वह खुद पहलवानी करता था।
डीएसपी ने बताया कि वेदपाल पर 2016 में उसके ही गांव के एक युवक की हत्या का आरोप लगा था। जिसमें उसे 2019 में गुरुग्राम की कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जून 2023 में वह इसी मामले में पैरोल पर जेल से छूटा था। इसके बाद वापस जेल नहीं गया। लूट के इस मामले का मास्टर माइंड वेदपाल ही है। जिसमें चार लोगों की भूमिका पता चली है। तीन लोगों ने शोरूम में खुसकर वारदात की थी, जबकि चौथा आरोपी बाइक लेकर बेकअप के तौर पर कुछ दूर आगे खड़ा हुआ था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कोमल ज्वैलर्स के शोरूम पर लूट व फायरिंग की वारदात को रेकी के बाद अंजाम दिया था। आरोपियों ने 10 नवंबर को संडे के दिन शोरूम की रेकी की थी। उसके अगले दिन वारदात को अंजाम दिया। पुलिस से बचने के लिए दोनों दिन आरोपियों ने अलग-अलग कपड़े पहने। हालांकि पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की और फिर टेक्निकल टीम की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास जो दो बाइकें दिखाई दी थी, उनमें एक चोरी की और दूसरी उनकी खुद की थी। आरोपियों से लूटा गया सोना, बाइक और हथियार बरामद किए जाने हैं।
बता दें कि 11 नवंबर की सुबह करीब पौने 12 बजे आरोपियों ने बावल के कटला बाजार स्थित कोमल ज्वैलर्स में घुसकर लूट की वारदात की थी। शोरूम मालिक प्रीतम सिंह सोनी और उनका बेटा हरेंद्र एक ग्राहक को सोने के आभूषण दिखा रहे थे। तभी बदमाशों ने धावा बोला और तीन राउंड फायरिंग करते हुए 50 ग्राम सोना, एक किलोग्राम चांदी के अलावा 30 हजार रुपए कैश लूट लिए थे। साथ ही बदमाशों की फायरिंग में एक गोली हरेंद्र को लग गई थी। इस मामले में पुलिस ने लूट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।