Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 27 May, 2025 07:35 PM

गुरुग्राम फरीदबाद रोड पर देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक बेलगाम प्राइवेट बस ने 27 वर्षीय युवती को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब 8 बजे हुआ जब युवती ग्वाल पहाड़ी से फरीदाबाद जा रही थी।
गुड़गांव ब्यूरो : गुरुग्राम फरीदबाद रोड पर देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक बेलगाम प्राइवेट बस ने 27 वर्षीय युवती को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब 8 बजे हुआ जब युवती ग्वाल पहाड़ी से फरीदाबाद जा रही थी।
मृतका फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में नौकरी करती थी। परिजनों के अनुसार चालक बस को तेज रफ्तार और चालक लापरवाही पूर्वक बस चला रहा था। सड़क पार करते समय बस ने युवती को सीधा टक्कर मारी, जिससे गंभीर रूप से घायल युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत युवती को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बस ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस हरियाणा नंबर की थी और हादसे के वक्त उसकी रफ्तार काफी तेज थी।
इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों में रोष है। उन्होंने प्रशासन और पुलिस से बस ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि रोड पर प्राइवेट बसों की मनमानी और लापरवाही आए दिन किसी न किसी की जान ले रही है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने बस चालक की गिरफ्तारी की मांग की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार बस ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है और प्रशासन से अपील की है कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह