Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 03 Apr, 2025 08:02 PM

नगर निगम मानेसर क्षेत्रवासियों की ओर से निगम कार्यालय को मिलने वाली शिकायतों पर अधिकारी तुरंत कार्रवाई अमल में लाएं। सभी वार्डों में सफाई कार्यों को लेकर वार्ड पार्षद से संतुष्टि प्रमाण पत्र लें।
गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम मानेसर क्षेत्रवासियों की ओर से निगम कार्यालय को मिलने वाली शिकायतों पर अधिकारी तुरंत कार्रवाई अमल में लाएं। सभी वार्डों में सफाई कार्यों को लेकर वार्ड पार्षद से संतुष्टि प्रमाण पत्र लें। निगम के राजस्व को घाटा पहुंचाने वाले बड़े प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों की सूची बनाकर उनकी प्रॉपर्टी को सील करने का अभियान भी चलाया जाए। यह आदेश वीरवार को मानेसर नगर निगम आयुक्त रेनू सोगन ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दिए। आयुक्त ने कड़े शब्दों में कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वाले प्रॉपर्टी धारकों को नोटिस देकर उनकी प्रॉपर्टी को सील करने का अभियान चलाया जाए।
प्रॉपर्टी सेल्फ सर्टिफिकेशन के लिए लोगों को जागरूक करने और प्रॉपर्टी आईडी के संबंधित आपत्तियों का निवारण भी तुरंत करने के आदेश क्षेत्रीय कराधान अधिकारी को दिए। इसके अलावा निगम क्षेत्र में अवैध मीट की दुकानों और निगम की जमीन पर बने शराब के ठेकों पर भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों से कहा कि पूरे निगम क्षेत्र में पार्षदों के साथ मिलकर वार्ड वाइज टूटे सीवर के ढ़क्कनों का सर्वे करके एक सप्ताह में रिपोर्ट दें। निगम क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइट लगवाने और खराब पड़ी लाइटों को ठीक करवाने के निर्देश भी आयुक्त ने दिए।
सफाई अधिकारी को सभी गांवों में फॉगिंग भी सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा गांव नखड़ौला में 600 लोगों की क्षमता के एक ऑडिटोरियम, इंडौर स्पोर्टस कॉप्लेक्स और लाइब्रेरी बनाने की संभावनाएं तलाशने के आदेश इंजिनियरिंग विंग को दिए। गांव नखड़ौला के जोहड़ का सीएसआर के तहत जीर्णोंद्धार करवाने का सुझाव भी आयुक्त ने निगम अधिकारियों को दिया। बैठक में उनके साथ अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, डीटीपी राजेंद्र सिंह, उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा, एक्सईएन तुषार यादव, एसडीओ अनिल मलिक, शशिकांत, सेनेटरी ऑफिसर एम एस सोढ़ी, जेडटीओ देवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।