फोरलेन बनने की बाधाएं हुई दूर, वन विभाग को ट्रांसफर होगी 112 एकड़ जमीन

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 03 Apr, 2025 08:08 PM

112 acres of land will be transferred to the forest department

केन्द्र सरकार ने बहुचर्चित नूंह से मुंडाका बॉर्डर की सड़क को फोरलेन बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में जारी हुए अप्रूवल के पत्र को लेकर जहां मेवात क्षेत्र में खुशी का माहौल है वहीं जिला प्रशासन द्वारा इस सड़क के निर्माण में आने वाली...

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): केन्द्र सरकार ने बहुचर्चित नूंह से मुंडाका बॉर्डर की सड़क को फोरलेन बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में जारी हुए अप्रूवल के पत्र को लेकर जहां मेवात क्षेत्र में खुशी का माहौल है वहीं जिला प्रशासन द्वारा इस सड़क के निर्माण में आने वाली तमाम बाधाओं को भी दूर कर लिया गया है।

 

उम्मीद की जा रही है जल्द ही उक्त सड़क का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। हालांकि इस सड़क के निर्माण में सबसे बड़े रोडा बने वन विभाग को भी राजी कर लिया गया है। बन विभाग को लोकनिर्माण विभाग (पीडब्लूडी) द्वारा 112 एकड़ जमीन ट्रांसफर की जाएगी। यह जमीन नूंह जिले के आलदूका, बडका अलीमूदीन, मालब और लुहिंगाकला गांवों में निर्धारित की गई है। दरअसल उक्त सडक के दोनों ओर वन विभाग की प्लांटेशन की काफी जगह थी। ऐसे में वन विभाग इस पर आपत्ति जता रहा था लेकिन अब सहमति बन गई है।

 

नूंह से मुंडाका बॉर्डर की सड़क को फोरलेन बनाने की मांग दो दशक से चली आ रही थी। 2009 में जब केन्द्र और प्रदेश में कांग्रेस सरकार रही तो इस सड़क को बनाने की मंजूरी मिली थी परंतु वन विभाग से एनओसी न मिलने के चलते यह योजना अधर में लटक गई थी। हालांकि इस सडक का पैसा बाद में रोहतक और झज्जर की सडकों को बनाने में लगाया गया था।

 

सिंगल रूट इस सड़क के फोरलेन न बनने से इस सडक पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता था। बढ़ती दुर्घटनाओं से जहां आमजन दुखी था वहीं इस सडक पर चलने से लोग भयभीत होने लगे थे। फोरलेन निर्माण को लेकर जहां कई प्रकार की मुहिम चलाई गई वहीं इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा भीषण गर्मी में पैदल यात्रा भी की गई थी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!