Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 26 Mar, 2025 04:40 PM

शहर में फैली गंदगी को साफ करने के लिए नगर निगम अब विशेष तौर पर सफाई अभियान चलाने की तैयारी में है। इसके लिए अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर स्थानीय आरडब्ल्यूए से बातचीत कर रहे हैं।
गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर में फैली गंदगी को साफ करने के लिए नगर निगम अब विशेष तौर पर सफाई अभियान चलाने की तैयारी में है। इसके लिए अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर स्थानीय आरडब्ल्यूए से बातचीत कर रहे हैं। विशेष अभियान को नवरात्रों में लागू किया जाएगा। इस प्लान को लागू करने में स्थानीय आरडब्ल्यूए की मदद भी ली जाएगी। आज नगर निगम के अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ बलप्रीत सिंह ने सेक्टर-28 का दौरा किया और यहां की समस्याओं की जानकारी ली।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सेक्टर-28 पहुंचे डॉ बलप्रीत सिंह ने सफाई व्यवस्था, कचरा उठान सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया तथा आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के मिलकर सेक्टर की समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। वहीं यह भी निर्णय लिया गया कि 30 मार्च से नवरात्रि के अवसर पर आरडब्ल्यूए के सहयोग से सेक्टर में विशेष सफाई अभियान चलाकर सेक्टर की पर्याप्त स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी।
इस मौके पर आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त निगमायुक्त के समक्ष नियमित सफाई, कचरा व मलबा उठान, डस्टबिन की व्यवस्था, ड्रेनेज व सीवरेज की सफाई, स्ट्रीट लाईट, पार्कों का रख-रखाव व पेड़ों की छंटाई, अतिक्रमण व झुग्गियों को हटाने, स्ट्रे एनिमल सहित अन्य समस्याएं रखी। इसके साथ ही यह भी कहा कि अधिकारी आरडब्ल्यूए के साथ लगातार बैठकें करते रहें, ताकि शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके।
अतिरिक्त निगमायुक्त ने शिकायतों का भी जल्द समाधान कराने का आश्वासन आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को दिया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे अपने आसपास के क्षेत्र, पार्क आदि को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें। अगर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें। इस मौके पर आरडब्ल्यूए की तरफ से मीना बिस्ट, जीडी भल्ला, हरिन्द्र आनन्द व हर्ष नगर निगम के सफाई निरीक्षक अमन कुमार, स्वच्छता सलाहकार सुरभि राठौर, कुलदीप हिन्दुस्तानी सहित सेक्टर के अन्य लोग मौजूद रहे।