Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 02 Apr, 2025 08:18 PM

हरियाणा के आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग से संबंधित सभी कार्यो का निर्धारित समय अवधि में निपटान करने तथा विभाग से जुड़ी सेवाओं में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।
गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा के आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग से संबंधित सभी कार्यो का निर्धारित समय अवधि में निपटान करने तथा विभाग से जुड़ी सेवाओं में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। यह बैठक सेक्टर 32 स्थित संसाधन भवन में आयोजित की गई थी।
आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बैठक में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा मार्च माह में कुरुक्षेत्र से लांच की गई वन टाइम सेटलमेंट स्कीम 2005 (ओटी- 7-22-2005) के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सभी हितधारकों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
यह स्कीम जीएसटी लागू होने से पूर्व के वैट, सीएसटी, एचजीएसटी एक्ट, एंटरटेनमेंट टैक्स एक्ट, एंट्री टैक्स एक्ट, लग्जरी टैक्स एक्ट के तहत सभी प्रकार के एरियर पर लागू होगी। यह स्कीम 30 जून 2017 से पूर्व संबंधित है। आयुक्त ने इस दौरान सभी अधिकारियों को बजट में विभाग से संबंधित सभी घोषणाओं को लागू करने के दृष्टिगत समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए। सभी अधिकारी विभाग द्वारा लांच की जीएसटी एमनेस्टी स्कीम के तहत प्राप्त निवेदनो का भी तय समय में निपटान करे। बैठक में संयुक्त आयुक्त गीतांजली मोर, कुलदीप सिंह मलिक, डीईटीसी एनआर फुले, अमित भाटिया, रणधीर सिंह सहित सभी आबकारी एवं कराधान आयुक्त, आबकारी एवं कराधान अधिकारी, सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी सहित आबकारी निरीक्षक मौजूद रहे।