Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Apr, 2025 12:53 PM

हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) पोर्टल से 252 पीजीटी को हटाने के आदेश जारी किए हैं। बता दें इन सभी 252 पीजीटी को स्थायी पीजीटी की नियुक्ति के साथ ही हटा दिया गया था, लेकिन अभी भी वे एचकेआरएनएल पोर्टल पर दिख रहे थे।
डेस्कः हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) पोर्टल से 252 पीजीटी को हटाने के आदेश जारी किए हैं। बता दें इन सभी 252 पीजीटी को स्थायी पीजीटी की नियुक्ति के साथ ही हटा दिया गया था, लेकिन अभी भी वे एचकेआरएनएल पोर्टल पर दिख रहे थे। इसलिए सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर इन पीजीटी को पोर्टल से हटाने के आदेश जारी किए है।
इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने सभी जिले के अधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में HKRNL के जरिए नियुक्त कुछ पीजीटी सीधी भर्ती और पदोन्नति के तहत नियुक्त पीजीटी के कार्यभार ग्रहण करने के कारण कार्यभार मुक्त किया जा चुका है, लेकिन ऐसे पीजीटी को HKRNL पोर्टल से संबंधित डीडीओ द्वारा कार्यभार मुक्त नहीं किया गया था।
शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ को निर्देश दिए है कि ऐसे कार्यभार मुक्त किए गए, जी एचकेआरएनएल के माध्यम से लगे थे, आपके जिले से संबंधित सभी डीडीओ को तुरंत प्रभाव से एचकेआरएनएल के पोर्टल से कार्यभार मुक्त करने के आदेश दें ताकि उसके बाद उन्हें निदेशालय स्तर पर भी कार्यभार मुक्त किया जा सके और एचकेआरएनएल पोर्टल से हटाया जा सके।
निदेशालय ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि पत्र की अनुपालना रिपोर्ट निदेशालय को शाम 5 बजे तक हर अवस्था में भेजना सुनिश्चित करें। इसे अति आवश्यक समझा जाए और देरी के लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस मुद्दे को लेकर लगातार विपक्षी दल सरकार पर हमला कर रहे हैं। विधानसभा में भी ये मुद्दा काफी गूंजा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)