Yamunanagar: PM मोदी के आगमन से पहले बदलेगी शहर की सूरत, सभी मुख्य मार्ग होंगे चकाचक

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Apr, 2025 10:41 AM

face of the city will change before the arrival of pm modi

दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की नई यूनिट के शुभारंभ पर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यमुनानगर में आगमन प्रस्तावित है।

यमुनानगर (ब्यूरो) : दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की नई यूनिट के शुभारंभ पर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यमुनानगर में आगमन प्रस्तावित है। उनके आगमन पर तेजली खेल परिसर में कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व शहर की सूरत बदलने वाली है। शहर का सौंदर्यीकरण होगा। शहर के सभी मुख्य मार्ग चकाचक होंगे। सड़क किनारे दीवारों की पेंटिंग कर स्वच्छ भारत, स्वच्छ यमुनानगर-जगाधरी व खेलों इंडिया के स्लोगन व संदेश अंकित किए जाएंगे। सड़कों के डिवाइडर, ग्रिल, पुराने स्ट्रीट लाइट पोल, पेड़ पौधों पर पेंट कर चमकाया जाएगा। 

मुख्य मार्गाें की एंट्री पर वेलकम टू नगर निगम यमुनानगर जगाधरी, आई लव यमुनानगर जगाधरी से लाइट और एंट्री बोर्ड लगेंगे। फूलों व तिरंगा चादरों से शहर के सभी चौकों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इन कार्यों को लेकर नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों की बैठक ली और 14 अप्रैल से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र यमुनानगर मार्ग, सहारनपुर रोड, अंबाला रोड, पुराना सहारनपुर रोड, जगाधरी पांवटा मार्ग, रेलवे रोड, गोविंदपुरी मार्ग, जिमखाना क्लब रोड व तेजली स्टेडियम तक आने वाले मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाए। क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करें। शहरी क्षेत्र में मार्गाें पर कारपेट बिछाने का कार्य करें। टूटे हुए डिवाइडर ठीक करें। डिवाइडर व ग्रिल पेंट कराए। 

PunjabKesari

डिवाइडर पर लगे पुराने स्ट्रीट लाइट पोल पर एल्यूमीनियम पेंट कराएं। जो लाइट खराब है, उसे तुरंत दुरुस्त कराएं। ट्री गार्ड की पेंटिंग व पेड़ पौधों की ट्रिमिंग कराए। सड़क किनारे सरकारी भवनों, अस्पतालों व अन्य भवनों की दीवारों पर वॉल पेंटिंग की जाए। मुख्य मार्गाें पर स्ट्रीट लाइट पोल पर लगी तिरंगा लाइट दुरुस्त करें। जहां नहीं है, वहां पर तिरंगा लाइट लगाए। मौके पर अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार, कार्यकारी अभियंता सुखविंद्र सिंह, निगम अभियंता राजेश कुमार, सी.एस.आई. सुनील दत्त, सी.एस.आई. हरजीत सिंह, शशि गुप्ता आदि मौजूद रहें।

तिरंगा चादर से सजेंगे चौक, मॉडल बनेंगे जिमखाना क्लब मार्ग व वर्कशॉप रोड : प्रधानमंत्री आगमन से एक दिन पहले शहर के शहीद भगत सिंह चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, महाराणा प्रताप चौक समेत अन्य चौकों की फूलों व तिरंगा चादर से सजावट की जाए। जिमखाना क्लब रोड, शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक तक वर्कशॉप रोड को मॉडल रोड बनाए। इसके लिए मार्गाें को साइकिल ट्रैक, वॉल पेंटिंग व थर्मोप्लास्टिक पेंट से सुंदर सजाए। तेजली खेल परिसर की चारदीवारी पर बाहर की तरफ स्वच्छता थीम और अंदर की तरफ खेल थीम से वाल पेंटिंग कर सजाया जाए। शहर के चौक और आयोजन स्थल के नजदीक स्वच्छ यमुनानगर-जगाधरी थीम पर आधारित ऐक्रेलिक लाइट लगाए। पार्कों व सरकारी भवनों की दीवारों पर स्वच्छ यमुनानगर-जगाधरी के लोगो और थीम के साथ वाल पेंटिंग कराएं।

अभियान चलाकर शहर से साफ करें सी. एंड डी. वेस्ट व गंदगी  : अभियंता शाखा व सफाई शाखा मिलकर शहर को जीरो वेस्ट बनाए। अभियान चलाकर सी. एंड डी. वेस्ट और खुले में पड़े कचरे को साफ कराएं। स्ट्रीट वैंडिंग जोन चालू कर उनमें सड़क किनारे खड़े स्ट्रीट वैंडर्स को शिफ्ट करें। शहर में लगे विज्ञापन यूनिपोल पर स्वच्छ यमुनानगर-जगाधरी के बैनर लगाकर लोगों को शहर को स्वच्छ बनाने का संदेश दें। अतिरिक्त ट्रैक्टर ट्रॉली, जे.सी.बी., लोडर व अन्य संसाधन लगाकर सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए। बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाए। व्यावसायिक क्षेत्रों में नाइट स्वीपिंग व डोर-टू-डोर कचरा उठान में तीव्रता लाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!