Edited By Isha, Updated: 03 Apr, 2025 11:28 AM

बहादुरगढ़ की अनाज मंडी में प्रशासन की ओर से गेहूं की खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है मगर अभी तक कोई भी किसान मंडी में गेहूं लेकर नहीं पहुंचा है। बहादुरगढ़ की अनाज मंडी में फिलहाल सरसों की खरीद चल रही है
बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ की अनाज मंडी में प्रशासन की ओर से गेहूं की खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है मगर अभी तक कोई भी किसान मंडी में गेहूं लेकर नहीं पहुंचा है। बहादुरगढ़ की अनाज मंडी में फिलहाल सरसों की खरीद चल रही है। यहां अब तक करीब 10500 कट्टे सरसों की फसल की खरीद प्रक्रिया पूरी हो चुकी है । हालांकि यहां सरसों की फसल का उठान धीमी गति से हो रहा है। उठान धीमा होने के कारण मंडी में सरसों की फसल की बोरियां खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई है।
यहां के आढ़ती पवन ने बताया कि सरकार द्वारा गेहूं की फसल खरीदने के लिए तमाम तरह के इंतजाम कर दिए गए हैं। आढ़तियों तक बारदाना भी पहुंचा दिया गया है लेकिन अभी तक कोई भी किसान मंडी में गेहूं की फसल लेकर नहीं पहुंचा। गेहूं की फसल आने से पहले मंडी में सरसों की फसल का उठान तेजी से हो सके इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं लेकिन सरसों की फसल की बोरियां यहां खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई है। जिसकी वजह से मंडी में जगह बहुत कम बची है।
सरसों की फसल बेचने आए किसान का कहना है की मंडी में खरीद प्रक्रिया के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए हैं लेकिन सरसों की फसल का उठान जल्दी किया जाने की जरूरत है।