Edited By Manisha rana, Updated: 03 Apr, 2025 09:21 AM

गुरुग्राम ई.डी. कार्यालय के अधिकारियों ने 3 अलग-अलग कम्पनियों पर कार्रवाई कर करीब 838.61 करोड़ रुपए सम्पत्तियां कुर्क की हैं।
गुड़गांव (धर्मेंद्र) : गुरुग्राम ई.डी. कार्यालय के अधिकारियों ने 3 अलग-अलग कम्पनियों पर कार्रवाई कर करीब 838.61 करोड़ रुपए सम्पत्तियां कुर्क की हैं। ई.डी.अनुसार केनरा बैंक और एस. बी.आई. से 176.70 करोड़ रुपए के ऋण की चूक के मामले में धन शोधन तहत मैसर्स लक्ष्मी प्रिसिजन स्क्रूज प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित 156.33 करोड़ रुपए की 12 अचल सम्पत्तियां कुर्क की हैं। ई. डी. ने मैसर्स लक्ष्मी प्रिसिजन स्क्रूज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सी.बी.आई. द्वारा दर्ज एफ.आई.आर. के आधार पर जांच शुरू की।
प्रमोटर ललित के जैन, राजेश के जैन, विजय कुमार जैन और अन्य के साथ धोखाधड़ी और जालसाजी की है। आरोपों में गलत बयानी/ तथ्यों को छिपाकर बैंकों के संघ को धोखा देना, ऋणदाता बैंक की सहमति के बिना गिरवी रखी गई सम्पत्तियों का निपटान करना और संबंधित कम्पनियों के साथ बेईमानी से व्यापार करना शामिल है जिसके परिणामस्वरूप बैंकों के संघ को 176.70 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ। इस मामले में सी.बी.आई. ने भी आरोप पत्र दायर किया है।
वहीं ई. डी. मैसर्स लखानी इंडिया लिमिटेड, मैसर्स लखानी रबड़ उद्योग प्राइवेट लिमिटेड, लखानी अपैरल प्राइवेट लिमिटेड और अन्य समूह कम्पनियों से संबंधित बैंक धोखाधड़ी मामले में 110 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 7 अचल सम्पत्तियां कुर्क हैं। ई.डी. ने सी.बी.आई., दिल्ली और चंडीगढ़ द्वारा वर्ष 2021 और 2023 दौरान मैसर्स लखानी इंडिया लिमिटेड और अन्य समूह कंपनियों के साथ-साथ प्रमोटर पी.डी. लखानी और सुमन लखानी के खिलाफ विभिन्न बैंकों के साथ धोखाधड़ी के अपराधों से संबंधित कई एफ. आई. आर. के आधार पर जांच शुरू की जिसके परिणामस्वरूप शिकायतकर्ता बैंकों को 162 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है। इसके अलावा ई.डी. ने श्री सी शेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड और इसके प्रमोटर निर्मल सिंह और अन्य की 286.98 करोड़ रुपए की भूमि के रूप में अचल सम्पत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। इसके अलावा, विदुर भारद्वाज नामक एक अन्य प्रमोटर से जुड़े जी4एस सिक्योर सॉल्यूशंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड में 108.04 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर भी कुर्क किए गए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)