Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Apr, 2025 10:47 PM

मानेसर से लगती पहाड़ी में मंगलवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद मानेसर दमकल केंद्र से एक फायर टेंडर के साथ दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर से लगती पहाड़ी में मंगलवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद मानेसर दमकल केंद्र से एक फायर टेंडर के साथ दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
मानेसर के फायर अधिकारी राजकुमार ने बताया कि शाम करीब 4.10 बजे मानेसर की पहाड़ी के नजदीक आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल केंद्र की एक गाड़ी के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और करीब तीन घंटे तक झाड़ियों, पेड़-पौधे सूखे पत्तों में लगी आग को बुझाने में काफी समय लगा। कई स्थानों पर गाड़ी नहीं पहुंचने भी परेशानी हुई। हालांकि शाम 7.15 बजे तक आग पर तरह बुझा दी गई।