मुकेश शर्मा को मिला टैक्स बार एसोसिएशन का समर्थन

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 24 Sep, 2024 08:01 PM

mukesh sharma got support from tax bar association

वकील बिरादरी ने दिया मुकेश शर्मा को समर्थन, कहा- एकतरफा बनेगी बीजेपी की सरकार

गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां अन्य उम्मीदवार नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा सकारात्मक तरीके से अपने चुनाव प्रचार में जुटे हैं। उनकी इस आत्मीयता को देखते हुए लगातार उनका राजनीतिक कुनबा बढ़ता ही जा रहा है। एक-एक करके अधिकांश आरडब्लूए उन्हें अपना समर्थन दे चुकी हैं। इससे पूर्व शहर का सदर बाजार, बारह गांवों की चौधर, जिला बार एसोसिएशन गुड़गांव उन्हें अपना समर्थन दे चुके हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिला टैक्स बार एसोसिएशन ने गुड़गांव से भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा को अपना समर्थन दे दिया।


जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि मुकेश शर्मा जैसे व्यक्तित्व की जरूरत न केवल समाज को, अपितु राजनीति क्षेत्र को भी है। विपक्ष पर हमला करते हुए बार के प्रधान ने कहा कि समाज को तोड़ने वाले, दलगत राजनीति करने वाले और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे लोगों ने देश-प्रदेश को तोड़ने का काम किया है, जबकि भाजपा की जनलोकप्रिय नीतियों के चलते प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। चहुँमुखी विकास के लिए एक स्थिर सरकार का होना परम आवश्यक होता है। प्रदेश की जनता ने इन भ्रष्ट लोगों को दशकों से सत्ता से बाहर इसीलिए ही रखा क्योंकि इन्होंने अपने राज में कोई विकास कार्य किया ही नहीं। चाहे चौधरी ओमप्रकाश चौटाला हों या चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, इन्होंने हरियाणा को चौतरफा लूटा है, जिसके परिणाम स्वरूप इनके गुंडा टैक्स से बचने के लिए प्रदेश का उद्योगपति वर्ग उत्तराखंड के हल्द्वानी और राजस्थान के भिवाड़ी क्षेत्र में स्थानांतरित हो गया।

 


इस अवसर पर जिला टैक्स बार एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए मुकेश शर्मा ने कहा कि मैं आप वकील भाइयों के सुख-दुख का साथी हूं, आपका भाई-आपका बेटा हूं। आपके लिए सरकार से जो भी संभव मदद या योजनाएं होंगी, उन सभी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर आपको दिलाने का कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि टैक्स बार हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है, व्यापार की धुरी है। हरियाणा प्रदेश को सर्वाधिक लाभांश गुड़गांव से ही अर्जित होता है, जिसमें अपने टैक्स बार के अधिवक्ताओं की भी अहम भूमिका है। आप समाज के विकास की रीढ़ हैं। मुकेश शर्मा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर विजयी बनाएं और चौतरफा विकास के साथी बनें। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव वत्स जी, उपाध्यक्ष टी एस राघव जी, सचिव धीरज कौशिक जी, संयुक्त सचिव अशोक खटाना जी, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जी, वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट एस. के. शर्मा जी, नवीन गुप्ता जी, राम नारायण यादव जी, पी. सी. सैनी जी, जग भूषण गुप्ता जी, विनोद कुमार चौहान जी, मोतीलाल शर्मा जी, दीपक कटारिया जी, धर्मवीर वर्मा जी, राजीव शर्मा जी, आशीष मुदगल जी, भारत राजपाल जी, भोपाल कौशिक जी, महेश सचदेवा जी, कपिल कथूरिया जी, अमित वर्मा जी, बोधराज सीकरी जी, कुलभूषण भारद्वाज जी, सम्मानित अधिवक्ता एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!