मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं निति आयोग ने चुनिंदा स्टार्टअप्स में एंड्रोमेडा का किया चयन

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 27 Jun, 2022 09:32 PM

ministry of electronics  it selected andromeida in vivatech 2022

ग्लोबल विवाटेक-2022 में भारत की टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट को रोबोटिक्स क्षेत्र में किया प्रदर्शित

गुडग़ांव ब्यूरो: गुरुग्राम स्थित स्टार्टअप एंड्रोमेडा मेरीटाइम सोलूशन्स ने 15 जून से 18 जून तक पेरिस में आयोजित विश्व-स्तरीय इवेंट, ग्लोबल विवाटेक-2022 में भारत की टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट को रोबोटिक्स क्षेत्र में प्रदर्शित किया। एंड्रोमेडा का चयन मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं निति आयोग द्वारा चुनिंदा स्टार्टअप्स में किया गया। एंड्रोमेडा के फाउंडर-सीईओ सिद्धांत बाजपेयी ने इंडिया पवेलियन में अपनी कंपनी के रोबोटिक्स फॉर वाटर के विजन पर प्रकाश डाला। 

 


पेरिस में आयोजित इस साल के विवाटेक में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर के खिताब से सम्मानित किया गया। जिसमे भारतीय युवाओं द्वारा अचंभित कर देने वाले उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। एंड्रोमेडा ने अपने अंडरवाटर रोबोट्स की उपलब्धियों से सभी की प्रशंसा प्राप्त की।

 

मुख्य अतिथियों में अदरणीय अश्विनी वैष्णव (केंद्रीय मंत्री रेलवेज, इलेक्ट्रॉनिक्स-आईटी), जावेद अशरफ (भारत के प्रतिनिधि, फ्रांस), डॉक्टर चिंतन वैष्णव (मिशन डायरेक्टर-अटल इनोवेशन मिशन, निति आयोग) एवं जीत विजय (सीईओ-मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स स्टार्टअप हब) शामिल रहे। एंड्रोमेडा के अकल्पनीय अंडरवाटर रोबोट्स स्विमिंग पूल से लेकर समुन्दर तक में कई महत्वपूर्ण कार्य करने की क्षमता रखते हैं।

 

 
इस कंपनी ने अपनी सशक्त टीम द्वारा जिसमे अनुज बत्रा, क्रिस्टन डिसूजा व श्रीवेंकटेसन शामिल हैं, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-दिल्ली के स्टार्टअप सपोर्ट सिस्टम से समर्थन प्राप्त किया एवं विश्व-स्तर पर रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी फॉर वाटर के विजन को साझा किया। कृष्णा एला (चेयरमैन-भारत बायोटेक) ने मौके पर पहुंच कर सिद्धांत बाजपेयी व एंड्रोमेडा टीम को बधाई दी। जल्द ही गुरुग्राम स्थित ये कंपनी अपने पहले पूल क्लीनिंग आटोमेटिक रोबोट के साथ भारतीय पूल्स के लिए नयी सौगात लेकर मार्किट में उतरेगी। FOR MORE INFORMATION TYPE #andromeida #poolbuddy #robotics #vivatech2022 #technologyevent #indiantechnology #meity #aim #nitiaayog #iftech 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!