राजधानी दिल्ली में अपने संगीत जगत के स्वर्णिम 50 साल का जश्न मनाएंगे पद्मश्री हरिहरन

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 17 Nov, 2024 01:01 PM

hariharan will celebrate 50 golden years of his music career in delhi

50 फैंस को मिलेगा पद्म श्री हरिहरन से मिलने का मौका और उनका सिग्नेचर वाला गिटार

गुड़गांव, ब्यूरो: संगीत के दिग्गज और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित हरिहरन जी ने आधिकारिक तौर पर भारतीय संगीत उद्योग में अपने उल्लेखनीय 50 वर्षों के योगदान का जश्न मनाने के लिए दिल्ली में एक ऐतिहासिक लाइव कॉन्सर्ट का ऐलान किया। आगामी 30 नवंबर को हरिहरन जी के सभी चाहने वालों के लिए यादगार शाम का वादा किया है, जिसमें भारत के अनेक प्रसिद्ध गायकों और बॉलीवुड के दिग्गज इस कॉन्सर्ट में चार चाँद लगा देंगे, साथ ही इस खास अवसर पर हरिहरन जी ने ऐलान किया कि उनके चाहने वाले जो उनसे मिलना चाहता है वह उनके ही गाने पर अपनी वीडियो बना कर हेल्प आर्टिस्ट इंडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉल ब्रेट करेगा उनमे से 50 लोगों को उनके द्वारा सिग्नेचर वाला गिटार से सम्मानित किया जायेगा।

 

बॉलीवुड समेत कई जनि मानी हस्तियां करेंगी शिरकत 

24 अक्टूबर को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, हरिहरन जी ने आगामी लाइव कॉन्सर्ट के बारे में अपना उत्साह साझा किया, और वादा किया कि प्रशंसकों के लिए कई सरप्राइज है। पांच दशक के  लंबे करियर में अपने सबसे बड़े हिट गाने प्रस्तुत करने के अलावा, संगीत कार्यक्रम में कई शीर्ष भारतीय गायक भी शामिल होंगे जिनकी पहचान को फैंस के सरप्राइज के लिए गुप्त रखा जा रहा है। भारतीय संगीत जगत की कई जानी मानी हस्तियां एवं बॉलीवुड के कलाकारों  को एकजुट करते हुए, यह कॉन्सेप्ट दिल्ली वालों के लिए यादगार साबित होगा ।

 

इस ख़ास मौके अपना आभार व्यक्त करते हुए, हरिहरन जी ने कहा, "यह संगीत जगत में मेरी अविश्वसनीय यात्रा के लिए आभार है, कि लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है। यह सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उन सभी के संगीत का उत्सव है, जिन्होंने भारतीय संगीत की समृद्धि में योगदान दिया है।" में 30 नवम्बर की शाम का मुझे बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि दिल्ली वाले सच में दिल में बस्ते और बसाते है, और यह मेरा सौभाग्य होगा कि इस शाम को सभी चाहने वालों के लिए यादगार हो।

 

इस कॉन्सर्ट में देश और विदेश के कई जाने माने ब्रांड शामिल होंगे, यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षित व्यंजनों से लेकर अनेकों प्रकार के स्टाल्स का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा। यह कॉन्सर्ट उन सभी संगीत प्रेमी के लिए अनूठा जश्न का माहौल प्रदान करेगा और यह दिल्लीवासियों की तरफ से  हरिहरन जी के 50 वर्षों के इस सफर को जश्न में तब्दील कर देंगे।

 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति ने इस आयोजन की व्यापक अपील पर प्रकाश डाला। भारतीय बॉलर शेख अब्दुल हमीद ने महान गायक के प्रति अपनी प्रशंसा साझा की और कहा, ''बॉलिंग की तरह, संगीत भी भारत की आत्मा में गहराई से समाया हुआ है। हरिहरन जी की आवाज वर्षों से मेरे जैसे प्रशंसकों के लिए एक निरंतर साथी रही है, और इस उत्सव का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है।''

 

हेल्प आर्टिस्ट इंडिया के संस्थापक अशोक राजपूत ने भी संगीत कार्यक्रम के सांस्कृतिक महत्व के बारे में बात की और कहा, “हरिहरन जी जैसे कलाकार कई पीढ़ियों को प्रेरित करते आये हैं और  उनकी 50 साल के दृढ़ता, जुनून और संगीत के प्रति प्रेम भरी इस यात्रा को हम सबका प्रणाम है।' मुझे और  हेल्प आर्टिस्ट इंडिया को इस आयोजन का समर्थन करने पर गर्व है, जो रचनात्मक प्रतिभाओं को उभारने और जश्न मनाने के महत्व को दर्शाता है।क्योंकि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के सोल्ड आउट होने की उम्मीद है ।यह कॉन्सर्ट सिर्फ एक प्रदर्शन से कहीं अधिक है - यह 50 साल की विरासत का जश्न है जिसने भारतीय संगीत उद्योग को आकार दिया है, जो दुनिया के कुछ सबसे सम्मानित ब्रांडों द्वारा संचालित है और इसमें एक आश्चर्यजनक संयोग है जिसे प्रशंसक मिस नहीं करना चाहेंगे।

 

हेल्प आर्टिस्ट इंडिया के बारे में:

हेल्प आर्टिस्ट इंडिया की स्थापना 2018 के जनवरी में की गई थी। यह छुपे हुए, अज्ञात कलाकारों को स्वीकार करता है और उन्हें मंच देने के साथ साथ उनकी कला को उभारने और सही मुकाम तक पहुंचने का मार्ग दिखाता है, संस्था द्वारा अभी तक अनेकों छुपे हुए आर्टिस्टों को सही मार्गदर्शन और प्लेटफार्म मुहैया करवाने में सार्थक साबित हुआ है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!