गुरूग्राम के स्काई प्लाजो को लेकर हरेरा को दी शिकायत

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 31 Mar, 2025 07:33 PM

complaint given to hrera regarding sky plaza of gurugram

मेसर्स फिडाटोसिटी होम्स प्राइवेट लिमिटेड के रिहायशी प्रौजेक्ट स्काई प्लाजोज के खिलाफ हरियाणा रियल एस्टेट रैगुलेटरी आथोरिटी में शिकायत दर्ज कराई गई है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): मेसर्स फिडाटोसिटी होम्स प्राइवेट लिमिटेड के रिहायशी प्रौजेक्ट स्काई प्लाजोज के खिलाफ हरियाणा रियल एस्टेट रैगुलेटरी आथोरिटी में शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत त्रिवेणी होम बायर्स/आवंटियों का समूह ने लिखित में की है। त्रिवेणी होम बायर्स ने लिखा है कि गुरूग्राम के सैक्टर 88 बी में बनने वाले स्काई प्लाजो का लेकर धोखाधड़ी की पूरी संभावना है।

 

दरअसल स्काई प्लाजोज को गुरुग्राम के हरसरू गाँव के सेक्टर-88बी में स्थित 10.84375 एकड़ भूमि क्षेत्र में लॉन्च किया गया है। इस परियोजना को औपचारिक रूप से पंजीकरण संख्या आर सी/ आर ई पी/ हरेरा/ जीजीएम/ 921/ 653/ 2025/24 के तहत रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के साथ पंजीकृत किया गया है।

 

 

रेरा पंजीकरण दस्तावेज में कम्पनी वैबसाईट ट्रिनिटीइन्फ्राटैक डाट इन को दर्शाया गया है। वैबसाईट में मुकुंद मित्तल और ऋद्धि मित्तल को ट्रिनिटी इंफ्राटेक के संस्थापकों के रूप में प्रमुखता से उल्लेख किया गया है, जो स्काई प्लाजोज रेजिडेंसस नाम से परियोजना का नेतृत्व कर रहे हैं। यहीं से बड़ा संदेह रियल एस्टेट फ्राड की तरफ जा रहा है क्योंकि मुकुंद मित्तल उन्ही मधुर मित्तल के बेटे हैं जो त्रिवेणी फेरस फन्फ्रास्ट्रैक्चर प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं जिन्हे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (डीटीसीपी) हरियाणा के निदेशक ने 30.09.2019 को एक आदेश जारी कर भविष्य में डीटीसीपी से नए लाइसेंस प्राप्त करने पर रोक भी लगाई थी।

 

शिकायत में त्रिवेणी होम बायर्स ने ट्रिनिटी इंफ्राटेक या स्काई पलाजो या किसी अन्य ब्रांड नाम के नाम से बुकिंग आमंत्रित करने, भुगतान स्वीकार करने और परियोजना का विज्ञापन करने से रोक की मांग की है। साथ में ईमानदारी से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया है ताकि उक्त परियोजना में न्याय और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!