अल्ट्रा प्ले पर मनाईये राज कपूर की 100वीं जयंती का विशेष फिल्म फेस्टिवल

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 14 Dec, 2024 04:01 PM

celebrate raj kapoor 100th birth anniversary on ultra play

2000 से ज्यादा शानदार फिल्मों का संग्रह अलग-अलग शैलियों की ये फिल्में परिवार के हर सदस्य को पसंद आएंगी

गुड़गांव, (ब्यूरो): इस दिसंबर, पूरा देश बॉलीवुड के महान फिल्मी जादूगर राज कपूर की 100वीं जयंती (14 दिसंबर 2024) मना रहा है। इस खास मौके पर, अल्ट्रा प्ले – हिंदी फिल्म क्लासिक्स को समर्पित भारत का पहला ओटीटी आपको राज कपूर की फिल्मों के जादुई सफर पर लेकर जा रहा है। राज कपूर की 100वीं जयंती फिल्म फेस्टिवल में राज कपूर के जीवन और उनके अनमोल योगदान की झलक मिलेगी।

 

इस फेस्टिवल में, अल्ट्रा प्ले पर आरके आर्काइव्स की रिस्टोर की गई फिल्मों का खास संग्रह भी पेश किया गया है, जिसमें अंबर (1952) और चोरी चोरी (1956) जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं। ये फिल्में न सिर्फ शानदार कहानियों का अनुभव कराती हैं, बल्कि राज कपूर के निर्देशन, अभिनय और कहानी कहने की कला को भी दर्शाती हैं।

 

राज कपूर की 25 से ज्यादा मशहूर फिल्में अब एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। आवारा (1951), बरसात (1949), श्री 420 (1955), संगम (1964), मेरा नाम जोकर (1970), और बॉबी (1973) जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ, कल आज और कल (1971), धरम करम (1975), जागते रहो (1956), और बूट पॉलिश (1954) जैसी दुर्लभ रचनाएं भी यहां देखी जा सकती हैं।

 

अल्ट्रा प्ले पर 2000 से ज्यादा शानदार फिल्मों का संग्रह उपलब्ध है। अलग-अलग शैलियों की ये फिल्में परिवार के हर सदस्य को पसंद आएंगी और बॉलीवुड के सुनहरे दौर को याद करने का मौका देंगी।

 

अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीओओ रजत अग्रवाल ने कहा: "राज कपूर की फिल्में आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। राज कपूर की 100वीं जयंती के जरिए हम उनकी विरासत को सलाम करते हैं। अल्ट्रा प्ले पर 25 से ज्यादा राज कपूर क्लासिक्स एक ही जगह पर उपलब्ध हैं, ताकि उनका जादू हर कोई फिर से महसूस कर सके।"इस दिसंबर, उनकी सुपरहिट फिल्मों और दुर्लभ रत्नों का मजा लें। कहीं भी, कभी भी – सिर्फ अल्ट्रा प्ले पर।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!