शिक्षा को बढ़ावा देने में बाटा इंडिया निभा रही है अहम भूमिका: डीईईओ

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 16 Jun, 2022 08:43 PM

bata india is playing an important role in promoting education deeo

रकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और उनके बैठने के लिए  अच्छे कमरे हो,

गुरुग्राम ब्यूरो: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और उनके बैठने के लिए  अच्छे कमरे हो,  इस बात को ध्यान रखते हुए बाटा इंडिया लिमिटेड कंपनी ने अपनी समाज कल्याण निधि से सुखराली, गुरुग्राम स्थित राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में कक्षाओं का निर्माण कराया है।  इस नव निर्मित भवन का उद्घाटन मंगलवार को  शिक्षा विभाग से मुख्य अतिथि श्रीमती शशि बाला अहलावत (डीईईओ) एवं माननीय अतिथि श्रीमती शील कुमारी (बीईईओ), श्री अनूप (पार्षद- सुखराली), अजय राघव (प्राचार्य), तथा बाटा कंपनी के अधिकारी श्री अनूप यादव(एडमिन मैनेजर) एवं शुभम पाहवा (सीएस आर मैनेजर) आदि के करकमलों द्वारा किया गया।   

विद्यालय मुखिया श्रीमती नीतू कुमारी ने कहा की बच्चों की शिक्षा के हित में बाटा कंपनी ने सदैव तत्परता दिखाई  है, कई सरकारी विद्यालयों में कंपनी ने अपना योगदान दिया है विशेष रूप से राकमॉ स विद्यालय सुखराली में जिसमे पिछले कई वर्षों में कंपनी  ने  पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, मिड डे मील हॉल इत्यादि जैसी अनेक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं, अब विद्यालय में छात्रों कि संख्या में वृद्धि होने के कारण कक्षाओं की कमी महसूस होते ही 3 कमरों वाले भवन का निर्माण बाटा कंपनी ने कराया है, इसके लिए मैं पूरे विद्यालय के तरफ से धन्यवाद् कहना चाहूँगी। 

समस्त स्कूल स्टाफ के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बालिकाओ ने भी अपनी ख़ुशी सांस्कृतिक प्रस्तुतिया देकर प्रकट की।   कार्यक्रम के संचालक श्री नरेश खनगवाल  ने बाटा द्वारा किये गए कार्यो का विवरण रखा और अंत में एक सुन्दर गीत की प्रस्तुति दी।  समस्त स्टाफ, बच्चें , एवं  परिजन इस नव निर्मित कक्षाओं के उद्घाटन से उत्साहित दिखाई दिए। 

कार्यक्रम में उपस्थित माननीय अतिथि श्रीमती शील कुमारी (बीईईओ) ने बाटा कंपनी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा की बाटा कंपनी के शिक्षा के प्रति सभी प्रयास समाज में उदहारण योग्य हैं , और हम आगे भी  बाटा कंपनी से ऐसे शैक्षिक कार्यो को जारी रखने की उम्मीद रखते है। 

माननीय मुख्य अतिथि श्रीमती शशि बाला अहलावत (डीईईओ) ने बाटा समूह को धन्यवाद् देते हुए कहा कि "जिस स्तर का भवन निर्माण  बाटा समूह ने कराया हैं इसकी जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है, इन नयी कक्षाओं का लाभ स्कूल के सभी ३०० बच्चों को मिलेगा।  रा क मॉ स प्राथमिक विद्यालय सुखराली को अब  मध्य स्कूल का दर्जा देने के बारे में विचार किया जा सकता हैं।  

इस अवसर पर बाटा समूह के एम डी एवं सीईओ श्री गुंजन शाह ने कहा कि "बाटा समूह अपनी शुरुआत से ही विश्व भर में समाज हित कार्य करता आ रहा  है, ख़ास तौर पर बच्चों और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बाटा समूह एक समर्पित बाटा चिल्ड्रेन्स प्रोग्राम कई वर्षो से चला रहा है।  इस नए भवन का निर्माण भी इसी विख्यात कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ है,  मैं विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को हार्दिक बधाई देता हूँ। बच्चों की प्रगति एवं विकास में शिक्षा और विद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं और इसलिए इसे विश्वस्तरीय बनाने के लिए पूरा बाटा समूह  बाटा चिल्ड्रेन्स प्रोग्राम के अंतर्गत प्रतिबद्ध है "।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!