हिंदू संगठनों ने सड़क पर बैठकर पढ़ा हनुमान चालीसा

Edited By Isha, Updated: 19 Jul, 2019 03:41 PM

hindu organizations read out sitting on the road hanuman chalisa

छेडख़ानी के दर्ज मामले में इंसाफ की खातिर बजरंग दल, विश्व ङ्क्षहदू परिषद व पुराने हमीदा क्षेत्र की महिलाएं हमीदा चौकी के आगे बीच सड़क चालीसा पढऩे बैठ गए। चालीसा पढऩे के बाद इन्होंने हमीदा चौकी

यमुनानगर(सतीश) : छेडख़ानी के दर्ज मामले में इंसाफ की खातिर बजरंग दल, विश्व ङ्क्षहदू परिषद व पुराने हमीदा क्षेत्र की महिलाएं हमीदा चौकी के आगे बीच सड़क चालीसा पढऩे बैठ गए। चालीसा पढऩे के बाद इन्होंने हमीदा चौकी इंचार्ज, सिटी एस.एच.ओ. रतन यादव व डी.एस.पी. मुख्यालय सुभाष चंद से दर्ज मामले के बारे बात की। इन सब ने एकजुट होकर कहा कि नाबालिग को गलत फंसाया गया है। इसके अलावा उसके बड़े भाई दीपक का भी झूठा नाम दिया गया है।

घटना के दिन वह था ही नहीं। ऐसे में उसका नाम केस से बाहर निकाला जाए। इन सब ने कहा कि हमीदा क्षेत्र का माहौल बिगड़ता जा रहा है। ङ्क्षहदू संगठन के लोग डरे हुए हैं। क्या पता कब कोई उनका झूठा नाम लिखवा दे और पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर ले। 

हर बार जांच का आश्वासन
चालीसा पढऩे में शामिल विजय शर्मा, परमजीत भनौट, गगन प्रकाश, पंडित श्याम सुंदर वशिष्ठ, अश्वनी शर्मा व सुनील रावत ने बताया कि गुरुवार शाम पौने 6 बजे वे मौके पर आ गए थे। उन्होंने चालीसा इसलिए पढ़ा कि उन्हें इंसाफ मिल सके। गगन ने कहा कि दोनों लड़कों को गलत फंसाया गया है।  

समुदाय विशेष उनकी बहन बेटियों पर व्यंग कसता है, जिससे माहौल बिगड़ रहा है और जब वे एस.पी. सहित अन्य अधिकारियों के पास जाते हैं तो सभी का एक ही रटा रटाया जवाब होती है कि जांच करेंगे। 
उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली पर भरोसा नहीं है। प्रशासन व प्रदेश सरकार को भी उन्होंने फेल बताया। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!