काम करने में नहीं छोड़ी कभी कोई कमी: सांसद रमेश कौशिक

Edited By Updated: 18 Sep, 2016 05:09 PM

haryana ramesh kaushik sonipat

सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने ग्रामीणों को गन्नौर की 8 अक्तूबर की जनसभा का न्यौता देेते हुए कहा कि...

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने ग्रामीणों को गन्नौर की 8 अक्तूबर की जनसभा का न्यौता देेते हुए कहा कि दिल्ली से कटड़ा की दूरी को मात्र कुछ ही घंटे में पूरा करने के लिए एक नए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करवाया जाएगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी वर्ष से दिल्ली वाया खरखौदा-जींद-कटड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। उन्होंने लड़सौली, सनपेड़ा, बड़ी, गन्नौर, लल्हेड़ी कलां, लल्हेड़ी खुर्द, राजपुर, कामी, भुर्री में जनसभाओं को संबोधित करते हुए विकास कार्यों के लिए अनुदान राशि प्रदान करने की घोषणाएं की। लगभग हर गांव में सांसद ने लाखों रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की, जिसमें भिगान के लिए 25 लाख तथा लड़सौली को 20 लाख की राशि प्रदान की। सभी गांवों में ग्रामीणों ने सांसद को फूलमालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। 

इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि उनकी सदैव काम करने की नीयत रही है। काम करने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी, क्योंकि काम करने वाला व्यक्ति ही काम करेगा। इसलिए सोनीपत संसदीय क्षेत्र के सभी 9 हलाकों में विकास की नई लहर दौड़ रही है। 

सोनीपत, जींद व गोहाना के लिए बाईपास स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जींद में करीब 10 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य शुरु करवाए हैं। चुनाव पूर्व जींद के लोगों को शिकायत रहती थी कि सोनीपतवासी केवल वोट लेते हैं और जीतने बाद शक्ल तक नहीं दिखाते। उनकी इस शिकायत को पूरी तरह से दूर किया गया है और विकास के मामले में पिछड़े जींद को विकास की पटरी पर दौड़ाया जा रहा है। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!