Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Jan, 2025 08:52 PM
पानीपत में तेज रफ्तार कार ने शुक्रवार को 2 साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया। कार का टायर बच्ची के सिर के ऊपर से गुजर गया। गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में तेज रफ्तार कार ने शुक्रवार को 2 साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया। कार का टायर बच्ची के सिर के ऊपर से गुजर गया। गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। मृतक बच्ची की पहचान दो वर्षीय अनुष्का गांव भैंसवाल के रूप में हुई है।
मृतक बच्ची के मां ने रोते हुए बताया कि वह यूपी के बुदायूं जिले के रहने वाले हैं और हरिद्वार में काम करते हैं। शुक्रवार को उनका परिवार भैंसवाल गांव से कच्चे रास्ते पैदल पानीपत की तरफ आ रहा था। जिनके साथ बेटी अनुष्का भी साथ चल रही थी। उसने बताया कि वह पानीपत में अपने पिता का हाल जानने पहुंचे थे। कुछ दिन पहले उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था।
उन्होनें बताया कि जब वह आ रहे थे तो तेज रफ्तार गाड़ी ने उसकी बेटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। कार चालक ने खुद गाड़ी से बेटी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में बेटी को मृत घोषित करने के बाद कार को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)