गरीबों के खातों में 15 लाख डालने का वायदा आज भी अधूरा : मटदादू

Edited By Deepak Paul, Updated: 12 Jan, 2019 02:09 PM

inadequate commitment to add 15 lakh to poor accounts mutadadu

गांव सुकेराखेड़ा में कांग्रेस पार्टी से जुड़े राष्ट्रीय राहुल गांधी संगठन द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संबोधन के दौरान संगठन के प्रदेश महासचिव नछतर सिंह मटदादू ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के खातों में 15-15 लाख रुपए डालने का...

डबवाली(संदीप): गांव सुकेराखेड़ा में कांग्रेस पार्टी से जुड़े राष्ट्रीय राहुल गांधी संगठन द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संबोधन के दौरान संगठन के प्रदेश महासचिव नछतर सिंह मटदादू ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के खातों में 15-15 लाख रुपए डालने का वायदा किया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया है। इसके अलावा बेरोजगार नौजवानों को 2 करोड़ नौकरियां देने की बात भी कही थी। किसानों का कर्जा माफ करने, फसलों का भाव डेढ़ गुणा बढ़ा कर देने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वायदा भी किया था।

सरकार बनने के बाद भाजपा इन वायदों को भूल गई। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में भाजपा सरकार फेल हो चुकी है और सभी वर्गों के लोगों में सरकार के खिलाफ रोष है। इस मौके पर जिला प्रधान सतपाल खालसा खुइयांमलकाना, बिमला महाशा, महासचिव करनैल सिंह गिदडख़ेड़ा, हलका प्रधान मुखपाल सिंह मौजगढ़, मदन सिंह मसीतां, सलाहकार सतपाल अबूबशहर, सचिव अमरीक सिंह गिदडख़ेड़ा, ब्लॉक प्रधान जगसीर सिंह खुइयांमलकाना, पूर्व सरपंच सुकेराखेड़ा राम लाल, चंद्र भान, बाला राम, धर्मपाल, अर्जुन व मांगेलाल आदि मौजूद थे। 
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!