Edited By Updated: 20 Oct, 2015 08:42 PM

शहर पुलिस ने गत सोमवार देर शाम को एक ऐसे गैंग को गिरफ्त में लिया है जिनका काम लोगों के साथ अश्लील हरकत कर ब्लू फिल्म की क्लिप बनाना था।
सिरसा (भारद्वाज): शहर पुलिस ने गत सोमवार देर शाम को एक ऐसे गैंग को गिरफ्त में लिया है जिनका काम लोगों के साथ अश्लील हरकत कर ब्लू फिल्म की क्लिप बनाना था। इस गैंग में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि पुलिस ने पकड़ में आए लोगों की पहचान बताने से फिलहाल इंकार किया है और पूछताछ के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगा। पुलिस ने आज सभी को कोर्ट में पेश किया जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ऐसे बनाई फिल्म
चौपटा क्षेत्र के गांव रामपुरा बागडिय़ा में रहने वाला एक व्यक्ति बीती 17 अक्तूबर को किसी काम के सिलसिले में सिरसा आया हुआ था। वह बाइक लेकर बेगू रोड के पास खड़ा था कि इसी दौरान 2 व्यक्ति उसके पास आए और उन दोनों ने उसे बुंदी को बतौर प्रसाद बताकर खिला दिया। मगर इसके बाद वह बेसुध हो गया और जब उसे होश आया तो देखा कि उसके पास 3 महिलाएं इनमें 1 युवती भी थी और 3 आदमी खड़े थे। मगर जब उन लोगों ने उसे क्लिप दिखाई तो वह घबरा गया क्योंकि उसके साथ उन लोगों ने 1 युवती की मदद से अश्लील हरकत दिखाई हुई थी। इसके बाद उन लोगों ने कहा कि यदि वह उन्हें 5 लाख रुपए नहीं देगा तो उसे बलात्कार के जुर्म में फंसा देंगे।
ऐसे आए पकड़ में
पीड़ित व्यक्ति ब्लैकमेलरों से मिन्नतें करने लगा। मगर उन लोगों ने एक न सुनी और वे रुपए की डिमांड करते रहे। जैसे-तैसे मामला 1 लाख रुपए में सैट हुआ। पीड़ित के पास उस वक्त 1,000 रुपए की नकदी थी जिसे आरोपियों ने छीन लिया और बाइक के कागज भी अपने पास रख लिए। उन लोगों ने कहा कि जब तक वह रुपए नहीं देगा उसके दस्तावेज नहीं मिलेंगे। लिहाजा, अगले दिन वह गांव पहुंचकर 10,000 रुपए की नकदी ले आया और उन्हें थमा दी मगर आरोपी शेष राशि के लिए दबाव बनाने लगे।
ऐसे में तंग आए इस व्यक्ति ने पुलिस की मदद ली। तय प्लान के अनुसार सोमवार देर शाम को पीड़ित ने आरोपियों को पैसे ले जाने के लिए कहा और उन्हें बस अड्डे पर बुला लिया। गैंग के सदस्य बस अड्डे पर पहुंचे और जैसे ही रुपए पकड़े तो पुलिस ने उन्हें मौके पर ही धर दबोच लिया और इसके बाद पुलिस कंगनपुर रोड उनके ठिकाने पहुंची जहां से अन्य आरोपियों को भी पकड़ में ले लिया।
पकड़ में आए लोगों में एक मां व उसके 2 बेटे सहित 3 महिलाएं व 3 पुरुष शामिल हैं। बताया गया है कि आरोपी गांव कुम्हारिया, बीरुवालागुढ़ा व कुसुंभी और बेगू रोड की सुक्खी नाम की महिला है। इस सिलसिले में थाना शहर प्रभारी सुभाष ने बताया कि पुलिस ने ब्लैकमेङ्क्षलग के मामले में 6 लोगों को पकड़ में लिया है और पुलिस अभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।