अनिरुद्ध खटकड़ बने INLD के युवा प्रदेश महासचिव, 2009 में की थी राजनीति की शुरूआत

Edited By Isha, Updated: 05 Aug, 2025 11:26 AM

anirudh khatkad became the young state general secretary of inld

इंडियन नेशनल लोकदल (इनैलो) ने अनिरुद्ध खटकड़ को युवा प्रदेश महासचिव के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उनके वर्षों के समर्पण और पार्टी के प्रति अटूट निष्ठा का प्रतीक है।

उचाना (अमनदीप पिलानिया) : इंडियन नेशनल लोकदल (इनैलो) ने अनिरुद्ध खटकड़ को युवा प्रदेश महासचिव के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उनके वर्षों के समर्पण और पार्टी के प्रति अटूट निष्ठा का प्रतीक है। अनिरुद्ध ने 2009 में उचाना से चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के चुनाव में एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। 2018 में पार्टी विभाजन के बावजूद, उन्होंने इनैलो के साथ अपनी सक्रियता बनाए रखी। इससे पूर्व, पार्टी ने उन्हें युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, आईटी सेल का प्रदेश सचिव और उचाना का प्रभारी बनाकर उनकी सेवाओं को सम्मानित किया था।

इस नियुक्ति के लिए अनिरुद्ध खटकड़ ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रामपाल माजरा, युवा राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण सिंह चौटाला, रानियां से विधायक अर्जुन सिंह चौटाला, डबवाली से विधायक आदित्य देवीलाल और पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला व हल्का स्तर के सभी नेताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मैं जननायक चौधरी देवीलाल और लौहपुरुष चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अथक परिश्रम करूंगा। एक साधारण किसान परिवार से होने के बावजूद पार्टी ने मुझे यह बड़ा दायित्व सौंपा, इसके लिए मैं सदा इनैलो का ऋणी रहूंगा।

उन्होंने बताया कि जननायक चौधरी देवीलाल का जन्मदिवस रोहतक में सम्मान दिवस समारोह के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए 14 अगस्त को चौधरी अभय सिंह चौटाला उचाना पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को आगामी रैली के लिए दिशा-निर्देश देंगे। यह आयोजन और अनिरुद्ध की नई भूमिका इनैलो को और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!