Edited By Vatika, Updated: 15 May, 2025 09:10 AM

लगभग 16 दिन के बाद पारा फिर 40 डिग्री पार कर गया। 27 अप्रैल के
चंडीगढ़ः लगभग 16 दिन के बाद पारा फिर 40 डिग्री पार कर गया। 27 अप्रैल के बाद दोपहर को तापमान 40.5 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान भी बढ़ने लगा है।
मंगलवार रात शहर का तापमान 24.7 डिग्री से नीचे नहीं उतरा। आने वाले दिनों में पार और चढ़ेगा तथा शुक्रवार और शनिवार को 44 डिग्री तक जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 मई तक शहर का मौसम ऐसा ही गर्म रहेगा। 19 से 21 के बीच हिमाचल में मौसमी बदलाव से चंडीगढ़ का तापमान थोड़ा गिरेगा, लेकिन 21 मई के बाद गर्मी फिर बढ़ने की चेतावनी जारी हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भीषण गर्मी को लेकर पहले ही एडवाइजरी जारी की जा चुकी है, कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। गर्मी और लू से प्रभावित होने से डी-हाईड्रेशन, हीट स्ट्रोक, बुखार, सिरदर्द, उल्टी, दस्त और कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं। विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को इस मौसम में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
गर्मी व उमस से बचने के लिए नींबू पानी, लस्सी, नारियल पानी व ओ.आर.एस. घोल का अधिक से अधिक इस्तेमाल करे। जितना हो सके साबुन व पानी का प्रयोग करें, बाहर जाने से पहले शरीर को पूरी तरह से ढकें, सूती व हल्के रंग के कपड़े पहनें, संतुलित, घर का बना खाना खाएं, धूप में बाहर जाने से बचें तथा आस-पास की सफाई का विशेष ध्यान रखें।