दुकान का शटर उखाड़ चोरों ने पहले खाएं पेड़े, फिर कर ले गए चोरी

Edited By Isha, Updated: 20 Feb, 2020 01:26 PM

thieves uprooted shop shutter first eat trees then steal them

बीती रात को चोरों ने हथवाला रोड पर एक पेड़े की दुकान से शटर उखाड़कर अंदर रखे पहले तो पेड़े जमकर खाएं तथा उसके बाद कुछ पेड़े चोरी कर लिए गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची.....

समालखा (राकेश) : बीती रात को चोरों ने हथवाला रोड पर एक पेड़े की दुकान से शटर उखाड़कर अंदर रखे पहले तो पेड़े जमकर खाएं तथा उसके बाद कुछ पेड़े चोरी कर लिए गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआवना करने के बाद जांच शुरू कर दी। गांव पावटी वासी अनिल ने बताया कि हथवाला रोड पर उसने कन्फैक्शनरी की दुकान के साथ ही पेड़े की दुकान खोली हुई है।

वह बीती रात को दुकान बंद करके चला गया, अगले दिन सुबह के समय वह दुकान पहुंचा, तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए व शटर उखड़ा हुआ है। दुकान के अंदर सामान चैक किया, तो पेड़े काफी मात्रा में गायब मिले। उसने बताया कि चोरों ने पहले तो पेड़े खाएं और फिर कुछ पेड़े चोरी कर ले गए। दुकानदार ने बताया कि वर्ष 2016-17 में भी कन्फैक्शनरी की दुकान में करीब डेढ़ लाख कीमत के सामान की चोरी हुई थी। जिसका पुलिस आज तक सुराग नहीं लगा पाई। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!