इस गांव को है अमरीकी राष्ट्रपति का इंतजार, लोग बोले 'TRUMP' आ जाए तो बदल जाए किस्मत

Edited By Isha, Updated: 25 Feb, 2020 03:18 PM

trump village at nuh in haryana

हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव के लोग ट्रम्प का इंतजार कर रहे है। अब आप सोच रहें होंगे कि यहां के लोग अमरीका के राष्ट्रपति का इतने बेसब्री से क्यो इंतजार कर रहे है। दरअसल लोगों का कहना है कि काश अ

डेस्कः  हरियाणा के नूंह जिले के मरोड़ा गांव के लोग ट्रंप का इंतजार कर रहें है। अब आप सोच रहें होंगे कि यहां के लोग अमरीका के राष्ट्रपति का इतने बेसब्री से क्यो इंतजार कर रहे है। दरअसल लोगों का कहना है कि काश अगर ट्रंप उनके गांव में भी आ जाएं तो उनकी किस्मत बदल जाए।

एक ग्रामीण का कहना है, यहां ट्रम्प का नाम कीचड़ में खींचा जा रहा है।

दरअसल नूंह के मरोड़ा गांव को सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन ने वर्ष 2017 में गोद लिया था। संस्था ने गांव का नाम बदलकर "ट्रंप ग्राम" रख दिया और घर-घर में सुलभ शौचालय बनवाए, लेकिन इन शौचालयों में पानी नहीं है। लोग कहते हैं कि शौचालय बन गए, ट्रम्प गांव आ जाएं तो पानी भी आ जाए।

Image result for trump haryana
इसलिए रखा गया था इस गांव का नाम ट्रंप
मरोड़ा गांव में सवा सौ घरों में से करीब 7 घरों में ही शौचालय बने हुए थे। ग्रामीण हाईवे पार कर हाथ में लोटा, बोतल लेकर खुले में शौच के लिए जाते थे। संस्था ने गांव में 95 शौचालय बनवाए और इसे गोद लिया।

Image result for trump haryana
सुलभ संस्था के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने बताया कि अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े पुनीत अहलुवालिया से मुलाकात के दौरान एक गांव गोद लेने बारे में कहा साथ ही उस गांव का नाम ट्रम्प रखने का सुझाव दिया। पुनीत अहलुवालिया ने मरोड़ा गांव का दौरा भी किया था। यहां की महिलाओं व लड़कियों ने 2017 में रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए उनकी फोटो वाली करीब 1500 राखियां भी भेजी थी। 

Image result for trump haryana

लोगों को शौचालय में पानी साथ लेकर चलना पड़ता है। इस असुविधा के कारण कई शौचालय गंदे से अटे पड़े हैं तो कई कुंदी व ताले लगे बंद रहते है। यहां खोला सिलाई सेंटर भी करीब एक वर्ष से बंद पड़ा है। गांव के साबिद आलम का कहना है कि मुझे तो यह सब एक नौटंकी लगती है। मुझे नहीं लगता कि हमारे पीएम ने हमारे गांव के बारे में भी सुना है। ट्रम्प को कैसे पता चलेगा?’ वहीं अकील का कहना है कि इस बार, ट्रम्प को यहां आकर हमसे मिलना चाहिए और देखना चाहिए कि कैसे उसका नाम कीचड़ में खींचा जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!