Haryana Bulletin: विज ढाई माह बाद सचिवालय पहुंचे, पूर्व संसदीय सचिव ने छोड़ी बीजेपी, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

Edited By vinod kumar, Updated: 28 Jan, 2021 08:52 PM

read 10 big news of haryana throughout the day 28 jan

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...
 

हुड्डा का सवाल- लालकिले पर पहुंचने वाले शरारती तत्व किसान हैं आतंकवादी?
26 जनवरी को लाल किला पर हुई शर्मसार करने वाली घटना के बाद विपक्षी नेताओं को अब भी लगता है कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले किसान नहीं शरारती तत्व हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज भी किसानों का समर्थन कर रहे हैं।

hooda question are mischievous elements farmers terrorists

कृषि कानूनों के विरोध में पूर्व संसदीय सचिव राम पाल माजरा ने छोड़ी भाजपा
कृषि कानूनों के विरोध में पूर्व संसदीय सचिव राम पाल माजरा ने आज भाजपा छोड़ने का निर्णय लिया है। बता दें कि किसानों की मौतों से दुखी पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा के पुत्र अमनदीप माजरा ने जिला बाल संरक्षण इकाई के एलपीओ के पद से  कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था।

PunjabKesari, haryana

गृह मंत्री विज ढाई माह बाद सचिवालय पहुंचे, मुख्य सचिव विजय वर्धन ने जाना कुशलक्षेम
कोरोना से जंग जीतने के बाद हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ऑक्सीजन पाइप के साथ वीरवार को लगभग ढाई माह बाद सचिवालय अपने ऑफिस पहुंचे। इस दौरान चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन गृह मंत्री अनिल विज का कुशल क्षेम पूछने पहुंचे।

home minister vij reached his office after two and a half months

पूर्व सीपीएस श्याम सिंह राणा इनेलो के राष्ट्रीय संगठन सचिव नियुक्त
इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने संगठन को और ज्यादा मजबूत करने के लिए कार्यकारिणी में विस्तार किया है। उन्होंने पूर्व में सीपीएस रहे श्याम सिंह राणा को पार्टी का राष्ट्रीय संगठन सचिव नियुक्त किया है।

former cps shyam singh rana appointed national organization secretary of inld

आतंकियों के हमले दौरान शहीद हुआ हरियाणा का लाल, 2005 में सेना में हुए थे भर्ती
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकियों द्वारा आईईडी से किए गए हमले में शहीद हुआ जवान दीपक कुमार जिला के गांव जुड्डी (कोसली) का रहने वाला था। जैसे ही यह दुखद समाचार परिजनों को मिला तो वहां कोहराम मच गया।

haryana martyr killed during terror attack

कथित किसानों के उपद्रव के दौरान लालकिले में फंसी थी हरियाणा की ये महिला, सुनाई आपबीती
गणतंत्र दिवस पर जो कुछ लाल किले में हुआ उसने हर हिंदुस्तानी का सर शर्म से झुका दिया। दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में डिजिटल इंडिया की झांकी में शामिल होने गई अटल सेवा केंद्र बुडिय़ा की संचालिका मिशबा हाशमी भी उपद्रव के दौरान लाल किले के अंदर फंस गई थी, जिस वक्त वहां दहशत का माहौल था।

woman from haryana was trapped in red fort during nuisance

हरियाणा के इन जिलों में अभी बंद रहेगा इंटरनेट, अफवाहों को रोकने का प्रयास
रियाणा सरकार ने सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाओं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोडकऱ) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि बढ़ा दी है।

internet will remain closed in these districts of haryana

दोस्त घर से बुलाकर ले गया और दूसरे दिन खेतों में मिली लाश, सिर में लगी थी दो गोली
गोहाना के गांव बिचपड़ी में एक युवक की सिर में गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस को कल देर शाम को सूचना मिली थी कि गांव महमूदपुर-गंगेसर रोड पर खेतों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है।

murder in gohana

मां-बेटे की हत्या करने के बाद आंगन में ही दफना दिए शव, जेसीबी से निकाले बाहर
हरियाणा के नरवाना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मां और बेटे की हत्या करने के बाद उनके शव घर के आंगन में ही दबा दिए गए। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाले।

after killing mother son in narwana dead bodies were buried in courtyard itself

बड़ा हादसा: कोहरा बना काल, करनाल नेशनल हाईवे 5 ट्रक आपस मे भिड़े
करनाल के मधुबन पुल के नेशनल हाईवे पर वीरवार सुबह उस समय बड़ा हादसा हो जब कोहरे के चलते 5 ट्रकों में भिड़ंत हो गई। हादसे से हाईवे पर जाम जैसे हालात भी बन गए। धुंध के कारण ट्रक आपस में भिड़ गए। हालांकि इस हादसे में ट्रक चालकों को मामूली चोटें आई, लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया।

karnal national highway 5 trucks clash

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!