कथित किसानों के उपद्रव के दौरान लालकिले में फंसी थी हरियाणा की ये महिला, सुनाई आपबीती

Edited By Shivam, Updated: 28 Jan, 2021 04:24 PM

woman from haryana was trapped in red fort during nuisance

गणतंत्र दिवस पर जो कुछ लाल किले में हुआ उसने हर हिंदुस्तानी का सर शर्म से झुका दिया। दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में डिजिटल इंडिया की झांकी में शामिल होने गई अटल सेवा केंद्र बुडिय़ा की संचालिका मिशबा हाशमी भी उपद्रव...

यमुनानगर (सुमित): गणतंत्र दिवस पर जो कुछ लाल किले में हुआ उसने हर हिंदुस्तानी का सर शर्म से झुका दिया। दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में डिजिटल इंडिया की झांकी में शामिल होने गई अटल सेवा केंद्र बुडिय़ा की संचालिका मिशबा हाशमी भी उपद्रव के दौरान लाल किले के अंदर फंस गई थी, जिस वक्त वहां दहशत का माहौल था। करीब पांच घंटे तक मिशबा समेत करीब 200 लोगों का ग्रुप लालकिले के अंदर दहशत के साये में रहा। शाम करीब छह बजे उन्हें सुरक्षा बलों ने किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकाला और होटल तक पहुंचाया। मिशबा हाशमी को डिजिटल इंडिया की झांकी का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था। 

मिशबा हाशमी ने फोन पर बताया, 'गणतंत्र दिवस परेड के बाद हम बसों में बैठने के लिए चल दिए। करीब 200 लोगों का ग्रुप था। लाल किले के मोड से पहले ही किसान एकता जिंदाबाद लगाते हुए कुछ लोग आए। उनके हाथों में अलग-अलग झंडे थे। सभी जवान थे, देखने से किसान नहीं लग भी नहीं रहे थे। लेकिन मन में था कि यदि किसान हैं, तो कोई नुकसान नहीं होगा। वह हमारी वीडियो बना रहे थे।' 

PunjabKesari, Haryana

मिशबा ने कहा, 'जब हम लाल किले के मेन गेट पर पहुंचे, तो पूरी पिक्चर ही बदल गई। आर्मी वहां से निकली। हमारी बसें खड़ी हैं। हम उनमें बैठने लगे। अचानक से लोगों की तादाद बढऩे लगी और उन्होंने घेराव कर दिया। प्रदर्शन करते हुए लोग लाल किले में घुसने लगे, तो आर्मी ने हमें लाल किले के अंदर ग्राउंड में बिठा दिया। तभी हमें फायरिंग की आवाज सुनाई दी। हमारे हैड अंदर लाल किले की मार्केट की ओर लेकर गए। वहां पर किसी महिला पुलिसकर्मी के मुंह से सुनने को मिला कि लाल किले पर कब्जा कर लिया गया है। यहां झंडा फहरा दिया गया था। फिर हम सभी अंदर छिपकर बैठे रहे। पांच घंटे तक हम वहीं पर छिपे रहे।'

मिशबा ने बताया, 'शाम करीब छह बजे वहां से सुरक्षा बलों ने निकाला। इसके बाद आधा घंटा वहीं पर एक पुलिस थाने में रहे। फिर वहां से बसों से डिपार्ट किया गया।' मिशबा ने बताया कि बुधवार को आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मुलाकात हुई। यहां मंत्री ने हमारे प्रयासों को सराहा। आश्वासन दिया कि भविष्य में यदि किसी को कोई दिक्कत आती है, तो वह सीधा मंत्रालय में संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि मिशबा से पीएम नरेंद्र मोदी भी बात कर चुके हैं। कई बार उनकी आइटी मंत्री रविशंकर से भी बात हो चुकी है। उनके डिजिटल इंडिया के तहत किए जा रहे प्रयासों की काफी सराहना हो चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!