हरियाणा की कमान फिर से खट्टर के हाथ, पहली बार डिप्टी CM बने दुष्यंत चौटाला

Edited By Isha, Updated: 27 Oct, 2019 04:07 PM

khattar and dushyant to take oath today

दीपावली के दिन आज हरियाणा में भाजपा और जजपा गठबंधन की नई सरकार बन जाएगी। रविवार दोपहर बाद सवा 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है जिसमें मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री और दुष्यंत चौटाला को

चंडीगढ़:  मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर से हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। जबकि, जननायक जनता पार्टी चीफ और पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के पोते दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में बीजेपी सिर्फ 40 सीटों पर ही रह गई। यानि, बहुमत का आंकड़े जुटाने के लिए उसे सहयोगी दल की तलाश थी। ऐसे में 9 महीने पहले बनी जेजेपी की दस सीटों पर जीत के समर्थन के बाद बीजेपी यहां पर स्थायी सरकार बनाने जा रही है। आज केवल सीएम और डिप्टी सीएम को ही शपथ दिलाई गई

इससे पहले, निर्दलीय विधायकों समेत हरियाणा जनहित कांग्रेस चीफ गोपाल कांडा ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था। लेकिन, गीतिका शर्मा सुसाइड केस के आरोपों का सामना कर रहे कांडा के समर्थन लेने को लेकर बीजेपी की जमकर किरकिरी हुई। जिसके बाद बीजेपी ने कांडा को किनारा करते हुए जेजेपी के समर्थन के सरकार बना रही है।

शपथ ग्रहण समारोह से एक दिलचस्प बात सामने आई है। यहां मंच पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला भी मौजूद रहे। अजय चौटाला आज सुबह ही तिहाड़ जेल से फरलो पर बाहर आए हैं। अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल भी मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।

PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!