स्पैशल सैल की बड़ी कार्रवाई, करीब 200 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद

Edited By Isha, Updated: 23 Jul, 2019 01:17 PM

heroine of rs 200 crore recovered

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 200 करोड़ रुपए की हिरोइन बरामद की है।  जानकारी के अनुसार सोनीपत के कुंडली मे कोल्ड स्टोरेज से 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद  हुई  है जिस

सोनीपत (पवन राठी):  ड्रग तस्करों के खिलाफ दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 2 अफगान नागरिकों को 200 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी अफगानिस्तान के हेलमंड जबकि दूसरा कंधार का रहने वाला है। हेरोइन की यह खेप कथित तौर पर वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान में दाखिल हुई थी। आपको बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने हाल ही में लगभग 600 करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी थी और ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था।
PunjabKesari
किशमिश में छिपाकर रखी थी हेरोइन
तस्करों ने बड़ी सफाई से किशमिश के 102 बोरों में 204 प्लास्टिक्स में बांधकर हेरोइन को छिपा रखा था। इससे पहले भी शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए करीब 150 किलो अफगान मूल की हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की थी। इसकी इंटरनेशनल मार्किट में कीमत 600 करोड़ है। 200 करोड़ रुपये की हेरोइन और पकड़े जाने के बाद अब कुल 800 करोड़ रुपये की हेरोइन दिल्ली पुलिस ने जब्त की है।

5 ड्रग तस्कर काबू
स्पेशल सेल इस मामले 2 अफगान मूल के शख्स समेत 5 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था। दरअसल, स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि साउथ ईस्ट दिल्ली के इलाके में देर रात कुछ लग्जरी गाड़ियों का काफिला निकलता है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शक हुआ। जांच में पता चला कि ये गाड़ियां ड्रग तस्करी में शामिल है जिसके बाद स्पेशल सेल ने 2 गाड़ियों को इंटरसेप्ट करके चेकिंग शुरू की। इन गाड़ियों में कैविटी बनाकर ड्रग तस्करों ने करीब 20 से 30 किलो हेरोइन छुपा रखी थी। पुलिस ने मौके से दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!