Edited By Rahul Rana, Updated: 18 Apr, 2021 08:18 PM
हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के दमकल केंद्रों का हाल राम भरोसे है। फरीदाबाद में मात्र 11 गाड़ियों से पूरे शहर की अग्नि समन सेवा को संचालित करने की कोशिश की जा रही है। जो कि नाकाफी है। दरअसल गर्मियों में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं । ऐसे में...
हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के दमकल केंद्रों का हाल राम भरोसे है। फरीदाबाद में मात्र 11 गाड़ियों से पूरे शहर की अग्नि समन सेवा को संचालित करने की कोशिश की जा रही है। जो कि नाकाफी है। दरअसल गर्मियों में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं । ऐसे में आगजनी की घटनाओं पर काबू पाना अग्निशमन विभाग के लिए एक टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।