Edited By Saurabh Pal, Updated: 22 Jul, 2024 07:26 PM
शंभू बॉर्डर खुलने का इंतजार किसान बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। बीते दिनों पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार को 7 दिनों के अंदर बॉर्डर खोलने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट के आदेश के
दिल्ली(कमल कंसल): शंभू बॉर्डर खुलने का इंतजार किसान बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। किसानों ने आज दिल्ली में एक प्रेसवार्ता कर दिल्ली कूच के प्लान बताए हैं। दरअसल बीते दिनों पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार को 7 दिनों के अंदर बॉर्डर खोलने का आदेश दिए थे। हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई, जहां सोमवार को मामले की सुनावाई हुई। सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को 24 जुलाई तक का समय देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी।
वहीं अब मामले पर किसान नेताओं ने एक प्रेसवार्ता दिल्ली में की। इस प्रेस वार्ता में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, जगजीत सिंह डल्लेवाल, हरियाणा के युवा किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे। संयुक्त रूप से किसान नेताओं ने कहा कि अभी तक हमारा दिल्ली कूच थमा नहीं है। जैसे बॉर्डर खुलेगा हम एक सप्ताह के अंदर दिल्ली कूच करेंगे। इसके अलावा किसान नेता ने बताया कि अगामी 15 सितंबर को जींद में और 22 सितंबर को कुरुक्षेत्र जिले के पिपली में किसानों की बड़ी रैली करेंगे।
बता दें कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को एक सप्ताह में बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे, जिसकी मियाद 17 जुलाई बुधवार को खत्म हो रही थी, उससे पहले हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाना उचित समझा, क्योंकि किसानों ने ऐलान कर दिया है कि बॉर्डर खुलते ही वह दिल्ली कूच कर जाएंगे, जबकि हरियाणा सरकार किसी भी सूरत में नहीं चाहती कि ये किसान दिल्ली जाएं। अगर किसान दिल्ली पहुंच गए तो हरियाणा बीजेपी के नेता अपने नेतृत्व को क्या जवाब देंगे। हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार है। ऐसे में ऐसी उम्मीद थी कि राज्य सरकार हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)