PM मोदी से मिलने अचानक दिल्ली पहुंचे दुष्यंत चौटाला, प्रदेश के मौजूदा हालात पर हो सकती है चर्चा
Edited By Gourav Chouhan, Updated: 19 Sep, 2022 06:26 PM

पीएम के साथ डिप्टी सीएम की इस मुलाकात की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
दिल्ली(कमल कंसल): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। पीएम के साथ डिप्टी सीएम की इस मुलाकात की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
जजपा के 150 नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में हुए हैं शामिल
बीते दिनों गुरुग्राम में भाजपा ने जजपा नेता व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विशेष सचिव रहे महेश चौहान सहित 150 नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है। इससे गठबंधन पर असर पड़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। सवाल उठ रहे हैं कि कहीं पार्टी बदल प्रकरण से हरियाणा में बड़ा सियासी 'खेला' नहीं हो जाएगा, यानी भविष्य में दोनों दलों की राहें जुदा तो नहीं हो जाएंगी। इस बीच प्रधानमंत्री के डिप्टी सीएम की मुलाकाच ने इन संभावनाओं को बल दे दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)