Edited By Isha, Updated: 31 Jul, 2019 12:09 PM

प्लास्टिक व पॉलीथिन निर्मित कैरीबैग की ब्रिकी पर बैन को लेकर नगर निगम की ओर से एन.जी.टी. के निर्देशों की पालना कड़ाई से की जा रही है। मंगलवार को निगम की टीम ने शहर के विभिन्न दुकानदारों
करनाल(पांडेय): प्लास्टिक व पॉलीथिन निर्मित कैरीबैग की ब्रिकी पर बैन को लेकर नगर निगम की ओर से एन.जी.टी. के निर्देशों की पालना कड़ाई से की जा रही है। मंगलवार को निगम की टीम ने शहर के विभिन्न दुकानदारों पर छापामारी कर करीब 3 किं्वटल पॉलीथिन जब्त किया और करीब 85 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। टीम में स्वयं उप निगमायुक्त धीरज कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा, सहायक सफाई निरीक्षक प्रवेश, ट्रिगर मास्टर गुरदेव के अतिरिक्त मोटीवेटर शामिल थे। उप निगमायुक्त ने बताया कि शहर के पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में पॉलीथिन के थोक विक्रेता विजय जैन की दुकान पर छापा मारकर करीब 70 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त किया और उस पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया।
इसी प्रकार पुराने बस स्टैंड के सामने अर्जुन नगर स्थित सतीश मिठाई विक्रेता की दुकान से भी 25 किलोग्राम पॉलीथिन कैरीबैग बरामद कर जब्त किए तथा मिठाई विक्रेता पर भी 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इब्राहिम मंडी स्थित नंद स्वीट्ïस पर पॉलीथिन कैरीबैग पाए जाने पर 3 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया। बुढ़ाखेड़ा से नवीन जर्नल स्टोर से 2 किं्वटल पॉलीथिन बरामद कर 25 हजार जुर्माना किया जबकि पुरानी जनता मंडी में उप निगमायुक्त ने स्वयं छापामारी कर लाम्बा डिस्पोजल एंड क्रॉकरी की दुकान से डिस्पोजल बरामद कर 3000 रुपए जुर्माना लगाया। दूसरी ओर निगम आयुक्त राजीव मेहता ने शहर के सभी दुकानदारों से कहा है कि करनाल शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाना है। इसके लिए दुकानदारों का सहयोग चाहिए।