Edited By Updated: 29 Aug, 2016 11:16 AM

प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, इस सरकार के पास न कोई नीति है न नीयत।
पूंडरी: प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, इस सरकार के पास न कोई नीति है न नीयत। उक्त शब्द सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गांव बरसाना में आयोजित सर्वजातीय विश्वास रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली का आयोजन विश्वास मंच की संयोजक व प्रदेश कांग्रेस की महासचिव सुनीता बतान ने किया।
बरसाना में पहुंचने पर गांव के बुजुर्गों ने सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। रैली को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोगों को अच्छे दिनों को भरोसा दिलाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के राज में लोगों के बुरे दिन आ चुके है। आज प्रदेश का कर्मचारी वर्ग सड़कों पर उतरने को मजबूर है, तो किसानों को आत्महत्या की नौबत आ चुकी है। आए दिन सरकारी कर्मचारियों पर निजीकरण की तलवार लटक रही है तो किसानों को उनकी फसलों का पूरा दाम न मिल पाने के कारण वे भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।
आलम ये है कि मंडी आढ़ती भी किसानों को कर्ज देने से कतरा रहे है, आढ़तियों की अपनी माली हालत भी अच्छी नहीं है। सरकार की व्यापार विरोधी नीति के चलते व्यापारी वर्ग भी त्राहि-त्राहि कर रहा है। रैली संयोजिका सुनीता बतान ने सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार जताते हुए कहा कि वे उनके एक बुलावे पर बरसाना में पहुंचने को तैयार हो गए।
फसल बीमा किसानों के साथ धोखा: दीपेंद्र
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि फसल बीमा योजना किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। दीपेंद्र आज युवा नेता प्रदीप चौधरी पूंडरी के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हुड्डा ने कहा कि विदेशों से काला धन और भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार अब न तो काले धन की बात करती है और फसल बीमा फसल योजना के रूप में यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है, जिसमें किसानों को करोड़ों रुपए का चुना लगाया जा रहा है।
किसानों से बगैर पूछे उनके खाते से पैसे काटे जा रहे हैं। खेल नीति पर एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जहां खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए रजत, कांस्य व स्वर्ण पदक लाते थे, वहीं अब सरकार की ढील नीति के चलते रियो ओलिम्पिक में मात्र 2 पदक से ही संतुष्ट होना पड़ा।