आप की विधानसभा हलकों में बैठकें आज से

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 11 Dec, 2018 10:01 AM

meetings in your assembly constituencies today

हरियाणा में 11 दिसम्बर से हर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की बैठकें होने जा रही हैं। इन बैठकों में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ-साथ हरियाणा में विभिन्न हिस्सों में काम देख....

चंडीगढ़(पांडेय): हरियाणा में 11 दिसम्बर से हर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की बैठकें होने जा रही हैं। इन बैठकों में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ-साथ हरियाणा में विभिन्न हिस्सों में काम देख रहे दिल्ली के विधायक भी हिस्सा लेंगे। आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद का कहना है कि खट्टर सरकार से हरियाणा का हर आदमी त्रस्त है। कांग्रेस और इनैलो का कुशासन जनता पहले ही देख चुकी है। जयहिंद ने कहा कि हर विधानसभा में नए लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। इन बैठकों से नए लोगों को जोडऩे और उन्हें सक्रिय करने के काम में भी तेजी आएगी। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि इन बैठकों में संगठन विस्तार से लेकर बूथ मैनेजमैंट तक पर चर्चा की जाएगी। आम आदमी पार्टी हरियाणा में मेरा बूथ सबसे मजबूत कैंपेन की शुरूआत करने जा रही है। इस कैंपेन की रणनीति पर भी इस बैठक में चर्चा होगी।

3 लोकसभा क्षेत्रों में आज होगी बैठक 
आम आदमी पार्टी की विधानसभा स्तर पर होने वाली बैठकों के क्रम में मंगलवार को प्रदेश के 3 लोकसभा क्षेत्रों में होगी। इनमें अम्बाला लोकसभा में यमुनानगर और सदौरा विधानसभा, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा में लोहारू और तोशाम विधानसभा तथा गुरुग्राम लोकसभा में गुरुग्राम विधानसभा शामिल हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!