Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 Dec, 2025 10:53 PM

सोशल मीडिया पर फेमस होने और रुपयों की लालच में लोग किसी भी हद तक जाने लगे हैं। गुड़गांव में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां युवक ने गाय को चिकन मोमोज खिला दिए।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सोशल मीडिया पर फेमस होने और रुपयों की लालच में लोग किसी भी हद तक जाने लगे हैं। गुड़गांव में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां युवक ने गाय को चिकन मोमोज खिला दिए। युवक के इस कृत्य से गौरक्षा दलों व हिंदू संगठनों में रोष है। युवक के इस कृत्य के बाद गौरक्षा दल के सदस्य न्यू कॉलोनी स्थित युवक के घर पहुंच गए जहां युवक घर से बाहर नहीं आया। गौरक्षकों के जाने के बाद युवक ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर लाइव आकर दोबारा गाय को चिकन मोमोज खिलाने की बात कही। इस पर गौरक्षों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने युवक की न केवल जमकर पिटाई की बल्कि उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सेक्टर-56 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, गौरक्षक चमन खटाना ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। न्यू कॉलोनी के रहने वाले ऋषभ चांदना सेक्टर-56 एरिया में चिकन मोमोज खाने के लिए गए थे। यहां उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर गाय को चिकन मोमोज खिलाए। यह वीडियो वायरल होने के बाद गौरक्षक हरकत में आए और उन्होंने ऋषक को ढूंढ निकाला और उसकी पिटाई कर न्यू कॉलोनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। गौरक्षकों का गुस्सा ज्यादा न भड़के इसके लिए न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने ऋषभ काे हिरासत में लेकर सेक्टर-56 थाना पुलिस को सौंप दिया।
वहीं, पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने एक युवक के कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया। गौरक्षकों द्वारा पिटाई किए जाने के बाद ऋषभ ने सोशल मीडिया पर अपने इस कृत्य की माफी मांगी और एक युवक पर ब्रेन वॉश कर इस वारदात को अंजाम दिलवाने की बात कही। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।