Edited By Mohammad Kumail, Updated: 07 Jun, 2023 10:02 PM

जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि इक युवक की उसके ही एरिये में बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए...
पानीपत (सचिन शर्मा) : जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि इक युवक की उसके ही एरिये में बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया। जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा।
मृतक की पहचान विजय (33) पुत्र सुरेश निवासी हरिनगर के रुप में हुई है। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और बदमाशों को पकड़ने के लिए टींमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)