रोहतक में DJ को लेकर युवक की हत्या: कहासुनी के बाद छाती में घोंपा चाकू, बहन के घर होली खेलने गया था मृतक

Edited By Manisha rana, Updated: 09 Mar, 2023 11:09 AM

youth killed over dj in rohtak

रोहतक जिले में डीजे बजाने को लेकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक अपनी बहन के पास होली खेलने के लिए गया हुआ था...

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले में डीजे बजाने को लेकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक अपनी बहन के पास होली खेलने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान गली में बज रहे डीजे को लेकर झगड़ा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक यूपी के जिला हमीरपुर के नौहाई निवासी भूपेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-5 में झोपड़ी में रहता है। उसके साथ उसका भाई तुलाराम भी रहता है। बुधवार शाम को होली खेलने के लिए दोनों भाई अपनी बहन के पास रामगोपाल कॉलोनी में गए हुए थे। जहां उसकी बहन किराए पर रहती है। वहां गली में डीजे बज रहा था। डीजे को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद डीजे बजाने वाले युवक रोनक ने तुलाराम के साथ झगड़ा शुरु कर दिया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि डीजे बजाने वाले युवक ने तुलाराम पर चाकू से हमला कर दिया। जिस कारण तुलाराम लहूलुहान अवस्था में गिर गया।वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक अपने हथियारों को लेकर मौके से भाग गए। घायल अवस्था में तुलाराम को उपचार के लिए अस्पताल में लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!