Edited By Manisha rana, Updated: 24 May, 2023 05:28 PM
करनाल जिले के गांव जड़ौली में गंदे नाले से युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है।
करनाल : करनाल जिले के गांव जड़ौली में गंदे नाले से युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।
मंगलवार रात निकला था घर से
मृतक की पहचान गांव जड़ौली निवासी कपिल के रूप में हुई है। वह मंगलवार रात घर से निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। आज सुबह उसका शव गांव के मंदिर के पास गंदे नाले में पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी। हालांकि अभी तक कपिल की मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
Zomato Company में डिलीवरी बॉय का काम करता था मृतक कपिल
बताया जा रहा है कि कपिल जोमैटो कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था। उसके पिता का कुछ साल पहले निधन हो गया था। घर में कपिल व उसकी मां रहती थी। बेटे के की मौत के बाद मां भी बेसहारा हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)