Haryana: इस बार बराड़ा में नहीं बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा रावण पुतला, जानें इसकी वजह

Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Sep, 2025 09:17 AM

world tallest effigy of ravana will not be built in barara haryana news

दशहरा ग्राउंड की कमी के कारण इस बार बराड़ा में विश्व का सबसे ऊंचा रावण पुतला नहीं बन पाएगा। 210 फीट ऊंचे रावण के लिए मशहूर रहे श्री राम लीला क्लब बराड़ा के प्रधान तेजेन्द्र चौहान ने बताया कि बराड़ा में पर्याप्त जगह न मिलने के चलते वे इस वर्ष...

बराड़ा (अनिल शर्मा) : दशहरा ग्राउंड की कमी के कारण इस बार बराड़ा में विश्व का सबसे ऊंचा रावण पुतला नहीं बन पाएगा। 210 फीट ऊंचे रावण के लिए मशहूर रहे श्री राम लीला क्लब बराड़ा के प्रधान तेजेन्द्र चौहान ने बताया कि बराड़ा में पर्याप्त जगह न मिलने के चलते वे इस वर्ष राजस्थान के कोटा में पुतला तैयार कर रहे हैं। राजस्थान के कोटा मे बनने वाला रावण का पुतला विश्व का सबसे ऊंचा रावण का पुतला होगा जिसकी ऊंचाई 215 फीट और वजन 12 टन होगा, जिसका दहन रिमोट के द्वारा किया जाएगा।

बता दें कि बराड़ा मे बनने वाले रावण के पुतले का नाम पांच बार लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड हुआ दर्ज हो चुका है बराड़ा में बनने वाले रावण के इस पुतले को विश्व के सबसे ऊंचाई वाले पुतले का वर्ष 2011, 2013, 2014 , 2015, 2016  तक अब तक पांच बार लिम्का बुक में दर्ज किया जा चुका है। जो की इलाका वासियो के लिये बड़े गौरव की बात है कस्बा बराड़ा का नाम भी विश्व मे सबसे ऊंचे रावण के पुतले बनने के कारण ही जाना जाता है । 

बराड़ा का रावण कई सालों तक “लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” में दर्ज रहा और इसे विश्व का सबसे ऊँचा रावण का पुतला माना जाता रहा है। लेकिन इतनी प्रसिद्धि और विश्व विख्याती पाने के बावजूद यहां दशहरा ग्राउंड न होने से यह परंपरा टूट रही है। तेजेन्द्र चौहान का कहना है कि यदि सरकार उपयुक्त भूमि उपलब्ध करवाए तो वे फिर से बराड़ा में  विश्व का सबसे ऊंचा रावण का पुतला बनाएंगे और एक नया इतिहास रच देगे उन्होंने बताया कि इस वर्ष वह राजस्थान के कोटा में रावण का पूतला बना रहे है। जिसकी ऊंचाई 215 फीट होगी, जिसका दहन रिमोट से किया जाएगा, जिसके निर्माण पर लगभग 50 लाख का खर्च आएगा।

 समाजसेवी विकास सिंगला और स्थानीय  निवासी विजय गुप्ता ने बताया कि बराड़ा में 210 फीट के रावण के पुतले को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते थे, लेकिन दशहरा ग्राउंड के आभाव के कारण इस वर्ष 210 फीट ऊंचा रावण का पुतला यहां नहीं बन रहा, जिसको लेकर लोगों में मायूसी है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि बराड़ा की पहचान को बनाए रखने के लिए स्थायी दशहरा ग्राउंड बनाया जाए, ताकि यहां एक बार फिर विश्व का सबसे ऊंचा रावण बराड़ा में बनाकर दहन किया जा सके।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!